मध्य प्रदेश में रामनवमी के दिन हुए दंगे के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया और दोषियों के घर और दुकान पर बुल्डोजर चला दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या अब कोर्ट से फैसला ना होकर सरकार मनमानी से कार्रवाई करेगी और सजा देगी। वहीं मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि जिन घरों पर बुल्डोजर चलाया गया वो सभी अवैध थे।

पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘ये बुल्डोजर सिर्फ मुस्लिमों पर नहीं रुकेगा, सबका नंबर आएगा लिखकर रख लो!’ पत्रकार के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।  धनंजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मतलब आप भी टोकन ले ली हो। खैर देर से सही नंबर तो आयेगा।’

रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बुल्डोजर कभी सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं थे, यह आप जैसे लोगों द्वारा विक्टिम कार्ड खेलने के लिए फैलाया गया प्रचार है। नियम सभी पर लागू होता है।’ पवन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो दंगा करेगा, पत्थरबाजी करेगा, अपराधी हो, अवैध तरीके से काम किया हो सभी पर बुल्डोजर चलना चाहिए। हमे उसके धर्म, जाति, पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।’

दलीप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सही बात है, होना भी यही चाहिए कि अपराधी किसी भी पंथ, मजहब, संप्रदाय का हो, उस पर ऐसी कठोर कार्यवाही होनी ही चाहिए, जिससे अगली बार कोई अराजकता फैलाने से पहले हजार बार सोचे लेकिन जब अराजकता फैलाने वाले तुम्हारे मजहबी भाईयों पर कार्यवाही होती है तो तुम विक्टिम कार्ड खेलने लगते हो, ये ठीक नहीं हैं ना।’

यश छाबरा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हर गुनहगार का नंबर आएगा, चिंता मत कीजिये।’ एसए चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बीजेपी वाले डर रहे हैं अगर 2024 में सत्ता में नहीं मिली और दूसरी पार्टी सत्ता में आई तो बीजेपी वाले एक-एक करके जेल जाएंगे, जिसमें ECI, ईडी, सीबीआई चीफ भी शामिल हैं, इनका भी नंबर आएगा।’

अयाज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भारतीय इतिहास में पहली बार न केवल सरकार बल्कि पुलिस, न्यायपालिका, मीडिया और हर संस्था नागरिकों के खिलाफ है। वे हममें से किसी को भी नहीं छोड़ेंगे।’ अमजद खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इंसान गुरूर और घंमड में अक्सर गलती करता है जिसकी सजा उसे जरूर मिलती है।’