इंगलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन मैदान पर जितनी अक्रामकता के लिए जाने जाते थे उतने ही वह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी मशहूर हैं। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के कारण ही पीटरसन इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके ऊपर मीम्स वायरल हो रहे हैं। लोग तो कर ही रहे हैं वो खुद भी अपने ऊपर बने मीम को शेयर कर रहे हैं।
दरअसल हुआ ये कि अजीब तरह से पुल शॉट खेलते पीटरसन की एक तस्वीर पर बने मीम्स सोशल मीडिया में वायरल हो रहे थे। खुद पीटरसन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये कल से तमाम जगह पर सुर्खियों में है। मेरा ये मकसद नहीं था लेकिन ऐसा ही हो रहा है। हर कोई इसी के बारे में बात कर रहा है- स्टोरी ऑफ माय करियर।
https://www.instagram.com/p/Bzp3G6aFGrH/?
केविन पीटरसन द्वारा इस फोटो को शेयर करने के बाद भारत में भी लोग इस पर मीम्स बना शेयर करने लगे। इन सबमें एक मीम काफी मजेदार था। उसमें पीटरसन को माधुरी और ऐश्वर्या के साथ डोला रे डोला गाने पर ठुमके लगाते दिखाया गया है।
ये मीम पीटरसन को भी इतना भाया कि उन्होंने उसे भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेर कर दिया। इस मीम को शेयर करते हुए अंग्रेज क्रिकेटर ने लिखा- ओह नो..
https://www.instagram.com/p/Bzr7nW2FbqK/?
इस मीम को काफी पसंद किया जा रहा है। केविन पीटरसन के इसे शेयर करने के बाद उनके ही अकाउंट पर इसे एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस मीम पर कमेंट करते हुए लोग लिख रहे हैं कि पहली बार इंडियंस माधुरी और ऐश्वर्या को छोड़ किसी और को देख रहे हैं। वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि दुनिया की दो सबसे अचछी डांसर्स के साथ दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज।
[bc_video video_id=”6057383550001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

