उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ गाली गलौज करने वाले आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। इसी को लेकर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तमाम मीडिया चैनलों से बात कर रहे थे। इस दौरान श्रीकांत त्यागी के साथ वायरल हो रही तस्वीर को लेकर उनसे सवाल किया गया तो वह भड़क गए।

सवाल पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य

यूपी डिप्टी सीएम से मीडियाकर्मी द्वारा पूछा गया कि श्रीकांत त्यागी के साथ वायरल हो रही तस्वीर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ कोई भी तस्वीर खींचा सकता है.. अरे यार कल को तुम ही मेरे साथ फोटो खींचा कर कोई गलती कर दो तो क्या वह गलती मेरे सर पर थोप दोगे।’ जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ श्रीकांत त्यागी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

गिरफ्तारी पर डिप्टी सीएम ने कही यह बात

श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में जो भी अपराध करेगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। क्या उत्तर प्रदेश में कोई भी आरोपी मुक्त चल सकता है?’ श्रीकांत त्यागी पर बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि बीजेपी सरकार राज्य में किसी भी गलत काम के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है, चाहे 2017 हो या 2022. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगा। इस मामले में त्यागी ने कानून तोड़ा था। उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है।

एडीजी लॉ ने दी ऐसी ऐसी प्रतिक्रिया

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत किशोर ने श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर कहा कि इस मसले पर नोएडा पुलिस आयुक्त स्वयं प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें पूरे प्रकरण की जानकारी दी जाएगी। उन को निर्देशित किया गया है कि जल्द कानूनी कार्रवाई पूरी करके प्रेस से सभी चीजें साझा की जाएं, जिससे चीजें सभी को स्पष्ट हो।

पत्नी और वकील के संपर्क में था श्रीकांत त्यागी

श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने तीन और लोगों के साथ गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से ही पुलिस श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी लेकिन सफल नहीं हो पा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरारी के दौरान आरोपी श्रीकांत त्यागी लगातार पत्नी अनु त्यागी और अपने वकील के संपर्क में बना हुआ था। अपने दूसरे फोन के जरिए वह वकील से सलाह ले रहा था। इस कारण से भी पुलिस को प्रेस करने में मदद मिली।