केरल के नेदुवाथूर से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है, यहां लिव इन पार्टनर से हुए झगड़े के बाद प्रेमिका ने अचानक कुएं में छलांग लगा दी। इसके बाद महिला को बचाने की कोशिश में एक दमकलकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान नेदुवथुर निवासी अर्चना, उसके लिव पार्टनर शिवकृष्णन और कोट्टारक्कारा स्टेशन पर अग्निशमन एवं बचाव सेवा की अधिकारी सोनी एस कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आधी रात के आसपास कोट्टाराक्कारा अग्निशमन स्टेशन को एक संकटकालीन फोन आया जिसमें बताया गया कि नेदुवथुर में एक महिला 80 फुट गहरे कुएं में कूद गई है। बचाव टीम तत्काल मौके पर पहुंची और उसे बचाने की कोशिश में जुट गई। पुलिस ने बताया कि जब कुमार सुरक्षा उपकरण पहनकर कुएं में उतरे तो कुएं की किनारे वाली दीवार ढह गई और वह उन पर और अर्चना पर गिर गई।

20 साल पहले अपने हाथों से लगाया था पीपल का पेड़, कटने के बाद फूट-फूट कर रोईं बूढ़ी मां, रुदन सुन फट जाएगा कलेजा, Viral Video देख भर आएंगी आंखें

पुलिस ने बताया कि पास में खड़ा शिवकृष्णन भी कुएं का ढांचा ढहने से कुएं में गिर गया। अग्निशमन कर्मियों ने शीघ्र ही बचाव अभियान शुरू किया और गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस के संदेह है कि अर्चना व्यक्तिगत समस्याओं के चलते कुएं में कूदी, मामले की जांच जारी है।

ट्रेन में गांव की अम्मा से टीटीई ने टिकट मांगा तो पोटली से निकाल कर दिखाने लगीं आधार कार्ड, फिर जो हुआ, जीत लिया दिल, Video Viral

मामल में पुलिस ने बताया है कि घर पर नर्स के रूप में काम करने वाली अर्चना और शिवकृष्णन पिछले दो महीने से उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। रात शिवकृष्णन कथित तौर पर नशे में घर लौटा और हंगामा मचाया। अर्चना ने बची हुई शराब घर में छिपा दी ताकि घर में विवाद न हो। इसके बाद कथित तौर पर गुस्से में आकर शिवकृष्णन ने उसके साथ मारपीट की, झगड़े के बाद अर्चना अपने घर के आंगन में बने कुएं में कूद गई, फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।