दिल्ली निकाय चुनाव के लिए जैसे-जैसे वोटिंग का दिन निकट आ रहा है वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियों के समर्थक भी अपने-अपने तरीके से अपने नेताओं के प्रचार में जुट गए हैं। सोशल मीडिया पर भी चुनावों से पहले लोग अलग-अलग तरह के मुद्दे उठा रहे हैं। आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर केजरी कांग्रेस साथ साथ कर के हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के समर्थक इस हैश टैग के साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। ये हैशटैग चलाने वाले ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि सिर्फ जनता में दिखावे के लिए ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ है लेकिन हकीकत ये है कि दोनों साथ ही हैं। इनका कहना है कि चुनावों के बाद दोनों दल एक हो जाएंगे।
#केजरीवाल_कांग्रेस_साथ_साथ हैं ।हम साथ साथ हैं जी-सड़ जी pic.twitter.com/Yq0Ax2dOXk
— PANKAJ S RANA (@pankajranarjput) April 12, 2017
#केजरी_कांग्रेस_साथ_साथ के साथ यूजर्स ने अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के साथ दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ यूजर्स हैशटैग करते हुए लिख रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में आम आदमी की सरकार बनेगी तो शीला दीक्षित जेल के अंदर होंगी..लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का नया रुप बताते हुए कुछ ने ये भी लिखा कि केजरीवाल नई बोतल में पुराना जहर परोस रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो अरविंद केजरीवाल की कपिल सिब्बल और सज्जन सिंह जैसे नेताओं के साथ गले मिलने की तस्वीरें भी शेयर कहीं। फिलहाल जो भी हो ट्विटर पर लोगं ने इस हैश टैग के साथ इतने ट्वीट किये कि ये ट्रेंडिंग बन गया।
चोर चोर मौसेरे भाई
एक की फटी तो दूजे की याद आई#बिजली_चोर_मामा pic.twitter.com/EnmxyBkVqX
— Anand Shankar (@Anand9122617191) April 12, 2017
आपको बता दें कि इस बार चुनाव में 23 अप्रैल को वोटिंग के दौरान दिल्ली के 272 पार्षदों की किस्मत का फैसला होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 1,32,10,206 वोटर हैं, जिसमें से 73,15,915 पुरुष और 58,93,418 महिला वोटर हैं। वहीं उत्तरी एमसीडी में 42 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व की गई हैं। दक्षिणी एमसीडी में 45 और पूर्वी एमसीडी में 27 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं। वहीं लोगों के मतदान करने की सुविधा के लिए उत्तरी दिल्ली में 5,170, दक्षिणी दिल्ली में 5,074 और पूर्वी दिल्ली में 2,990 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 17 हजार सुरक्षा बल जवानों की तैनाती की जाएगी।