ट्विटर पर शुक्रवार (6 जनवरी) को #Kejri_मस्त_Delhi_पस्त ट्रेंड कर रहा था। इसपर एक न्यूज आर्टिकल शेयर किया जा रहा था जिसमें लिखा था कि दिल्ली में भूख और ठंड से 29 दिसंबर तक 184 लोगों की जान चली गई थी। इस वजह से ट्रेंड पर लोग दिल्ली सरकार यानी आम आदमी पार्टी के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले रहे थे। ट्वीट में एक ने लिखा, ‘केजरीवाल दिल्ली को भगवान भरोसे छोड़ खुद पंजाब और गोवा तफरी कर रहा है’, दूसरे ने लिखा, ‘अब ये कौन कह रहा है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी केजरीवाल को झूठ बोलने की कला सिखाने के लिए बुला रही है’, अगले ने लिखा, ‘चंदे का धंधा किया, खांसी का मुफ्त इलाज करवाया, बेईमानी से हाहाकार मचाया, दिल्ली को खूब नचाया ArvindKejriwal चोर आया।’
इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक ने लिखा, ‘केजरी को किसी ओपिनियन पोल में सर्वाधिक सीट मिले न मिले, वो बाकी सीटें “शर्मा टेंट हाउस” से मंगा लेंगे’, दूसरे ने लिखा, ‘गोवा और पंजाब चुनाव में दिल्ली वालों का हाल उन बारातियों की तरह है जो एक ही दूल्हे की तीसरी शादी अटेंड करेंगे’, अगले ने कहा, ‘खुद तो लंगर में भी मिनरल पानी पीता है पर दिल्ली की जनता को पानी की बूंद बूंद के लिए परेशान करता है’, चौथे ने कहा, ‘केजरीवाल दिल्ली के अलावा सब जगह जाता है, हर गन्दी और घिनोनी राजनीती का जनक केजरू और उनकी पूरी आप पार्टी हो गई है।’
गौरतलब है कि केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता संभालने के वक्त कहा था कि अब वह दिल्ली में ही खूंटा गाड़कर बैठेंगे और कहीं नहीं जाएंगे। लेकिन फिलहाल वे दिल्ली से ज्यादा पंजाब और गोवा की राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार को कम अधिकार मिले होने की बात भी वह वक्त-वक्त पर दौहराते रहते हैं।
#Kejri_मस्त_Delhi_पस्त पर कैसे-कैसे ट्वीट आए देखिए –
https://twitter.com/me_sourish/status/817053033150476288
No wifi, No Devlopment
But
Illegal encroachments,
Lot of slums,
Plenty of Liquor shops,
Corrupt Ministers & MLAs,
Uff#Kejri_मस्त_Delhi_पस्त— Seema Choudhary ( मोदी का परिवार) (@Seems3r) January 5, 2017
After making Delhi #NashaMukt, now it's turn 4 punjab
Either delhiites r dumb or Kejriwal smart enough to fool them#Kejri_मस्त_Delhi_पस्त pic.twitter.com/anDdPqfWGd— Ishan Khan♨ (@imIshwan) January 5, 2017
https://twitter.com/anandkumarcivil/status/817095983209160704
#AAP' CM Candidate Bhagwant Mann Trying To Make Punjab Drug Free By Consuming All By Himself.#Kejri_मस्त_Delhi_पस्तhttps://t.co/E7ufNq3KSu
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) January 5, 2017
https://twitter.com/AskAnshul/status/817076977114849280
People Are Dying Due To Cold In Delhi, Kejriwal Is Busy Contesting For Punjab And Goa. #Kejri_मस्त_Delhi_पस्त #पप्पू_परदेशी pic.twitter.com/tFWZGe2I1Y
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) January 5, 2017
केजरी को किसी ओपिनियन पोल में सर्वाधिक सीट मिले न मिले, वो बाकी सीटें "शर्मा टेंट हाउस" से मँगा लेंगे। ?? #Kejri_मस्त_Delhi_पस्त pic.twitter.com/hrb1UtT79I
— Arun Mani Tripathi (@iarunmani) January 5, 2017
Be careful when u go meet Kejri. He could be recording all the conversation.
See evidence @Tan_Tripathi
#Kejri_मस्त_Delhi_पस्त pic.twitter.com/yDVMJ3luBa
— Anurag Bharat (@Anurag4Bharat) January 5, 2017
.@ArvindKejriwal खुद तो लंगर में भी मिनरल पानी पीता है पर दिल्ली की जनता को पानी की बूंद बूंद के लिए परेशान करता है। #Kejri_मस्त_Delhi_पस्त pic.twitter.com/AYLyo0p5lz
— Puneet Sharma (Modi Ka Parivar) (@iPuneetSharma) January 5, 2017
केजरीवाल दिल्ली के अलावा सब जगह जाता है,हर गन्दी और घिनोनी राजनीती का जनक केजरू और उनकी पूरी आप पार्टी हो गई है #Kejri_मस्त_Delhi_पस्त pic.twitter.com/M0Sm7PC8lc
— Prabhakar Singh Parihar (Modi Ka Parivar) (@IPrabhakarSP) January 5, 2017
