ट्विटर पर शुक्रवार (6 जनवरी) को #Kejri_मस्त_Delhi_पस्त ट्रेंड कर रहा था। इसपर एक न्यूज आर्टिकल शेयर किया जा रहा था जिसमें लिखा था कि दिल्ली में भूख और ठंड से 29 दिसंबर तक 184 लोगों की जान चली गई थी। इस वजह से ट्रेंड पर लोग दिल्ली सरकार यानी आम आदमी पार्टी के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले रहे थे। ट्वीट में एक ने लिखा, ‘केजरीवाल दिल्ली को भगवान भरोसे छोड़ खुद पंजाब और गोवा तफरी कर रहा है’, दूसरे ने लिखा, ‘अब ये कौन कह रहा है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी केजरीवाल को झूठ बोलने की कला सिखाने के लिए बुला रही है’, अगले ने लिखा, ‘चंदे का धंधा किया, खांसी का मुफ्त इलाज करवाया, बेईमानी से हाहाकार मचाया, दिल्ली को खूब नचाया ArvindKejriwal चोर आया।’

इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक ने लिखा, ‘केजरी को किसी ओपिनियन पोल में सर्वाधिक सीट मिले न मिले, वो बाकी सीटें “शर्मा टेंट हाउस” से मंगा लेंगे’, दूसरे ने लिखा, ‘गोवा और पंजाब चुनाव में दिल्ली वालों का हाल उन बारातियों की तरह है जो एक ही दूल्हे की तीसरी शादी अटेंड करेंगे’, अगले ने कहा, ‘खुद तो लंगर में भी मिनरल पानी पीता है पर दिल्ली की जनता को पानी की बूंद बूंद के लिए परेशान करता है’, चौथे ने कहा, ‘केजरीवाल दिल्ली के अलावा सब जगह जाता है, हर गन्दी और घिनोनी राजनीती का जनक केजरू और उनकी पूरी आप पार्टी हो गई है।’

गौरतलब है कि केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता संभालने के वक्त कहा था कि अब वह दिल्ली में ही खूंटा गाड़कर बैठेंगे और कहीं नहीं जाएंगे। लेकिन फिलहाल वे दिल्ली से ज्यादा पंजाब और गोवा की राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार को कम अधिकार मिले होने की बात भी वह वक्त-वक्त पर दौहराते रहते हैं।

#Kejri_मस्त_Delhi_पस्त पर कैसे-कैसे ट्वीट आए देखिए –

https://twitter.com/me_sourish/status/817053033150476288

https://twitter.com/anandkumarcivil/status/817095983209160704

https://twitter.com/AskAnshul/status/817076977114849280

https://twitter.com/nishant38333/status/817037694198890496

https://twitter.com/nishant38333/status/817037335556550656