फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने धूमधाम के साथ राजस्थान के एक पैलेस में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक – दूजे के हो गए। कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा की तो सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आने लगे।
ट्विटर पर कई यूजर तो लिखने लगे कि दुख खत्म हो गया बे..। एक ट्विटर यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि लो भाई एक राष्ट्रीय मसला हल हो गया। विवेकानंद सिंह (@journo_vivek) नाम के ट्विटर यूजर विक्की कौशल की बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए हैं कि बचपन की तस्वीर देख कर कौन रोक सकता है कि इस बालक की शादी कैटरीना कैफ से होगी। अगर यह हो सकता है तो कुछ भी हो सकता है।
मोनिका श्रीवास्तव (@monika5689) नाम की एक ट्विटर यूजर मजे में लिखती हैं कि निजी कार्यों की व्यस्तता के कारण आज मैं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में सम्मिलित नहीं हो पाई। दोनों को ढेर सारी बधाई। अनुष्का सिंह (@Anushka_g67) नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि बेचारे सलमान भाई क्या ही कर रहे होंगे। आपको इस तरह नहीं करना चाहिए था, खैर शादी की ढेर सारी बधाई।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर एक कंडोम कंपनी ने मजेदार पोस्ट किया तो सोशल मीडिया यूजर्स उस पर भी जमकर कमेंट करने लगे। दरअसल कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा कि प्रिय विक्की और कैटरीना अगर हमें नहीं बुलाया तो जरूर ये मजाक होगा।
अनुष्का की पड़ोसी बनेगी यह जोड़ी – सोशल मीडिया पर इस बात को भी लेकर चर्चा थी कि कैटरीना कैफ जल्द ही अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की पड़ोसी बनने जा रही हैं। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर विक्की और कैटरीना की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि दोनों खूबसूरत लोगों को शादी की ढेर सारी बधाई। आपके बीच ऐसे ही प्यार और समझ बनी रहे और आपका साथ जीवन भर का हो। मैं आप दोनों की शादी को लेकर इसलिए भी खुश हूं कि जल्द ही आप लोग अपने नए घर में शिफ्ट होंगे और हमें कंस्ट्रक्शन वर्क की आवाज से छुट्टी मिलेगी।