कर्नाटक की चर्चित आईपीएस ऑफिसर डी रूपा ने बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के पास एक सेल्फी ट्विटर पर पोस्ट की है। उनकी यह सेल्फी सोशल मीडिया में विवादों में आ गई है। कई लोगों का कहना है कि एक सरकारी अधिकारी को एक पार्टी विशेष के नेता के साथ इस तरह की तस्वीरें नहीं पोस्ट करनी चाहिए। कर्नाटक पुलिस की आईजीपी होमगार्ड और सिविल डिफेंस डी रूपा ने बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के साथ एक सेल्फी पोस्ट कर लिखा, “इस बहुमुखी व्यक्ति जिनकी शिकायत के बिना, वो औरत (जो बैंगलुरु जेल में ऐशो-आराम के साथ रह रही थी और जिसका खुलासा मैंने किया था) सबसे पहले तो जेल में आई ही नहीं होती, सर आप प्रेरणा देते हैं सुब्रह्मण्यम स्वामी।” डी रूपा के इस पोस्ट के बाद उनके ट्विटर अकाउंट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ लग गई। बता दें डी रूपा ने जेल में बंद शशिकला को मिल रही सुविधाओं का खुलासा किया था।
The versatile person without whose complaint, probably, the lady(who enjoyed perks and privileges in Bengaluru prison as exposed by me) wouldn’t have landed in prison in the first place. Sir, u inspire! .@Swamy39 pic.twitter.com/aahRlHUu1w
— D Roopa IPS (@D_Roopa_IPS) May 5, 2018
रजत मित्तल नाम के शख्स ने लिखा, “राजनेताओं को स्पॉन्सर करना उन्हें सपोर्ट करना कभी ठीक नहीं है, खास कर जब आप एक सिविल सर्वेंट हो, जिसे सत्ता में रहने वाली अलग-अलग पार्टियों के साथ काम करना पड़ता है, आप साफ साफ दिखा रही हैं कि आपका झुकाव बीजेपी की ओर है क्योंकि उन्होंने आपको रिवॉर्ड दिया है, आपको तटस्थ रहना चाहिए।” इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा कि वो डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखा रही हैं, ना कि बीजेपी के सुब्रह्मण्यम स्वामी के प्रति।” सौर्य ए दास ने लिखा, “सच में मैम, इस ट्वीट से पहले मैं आपका बड़ा फैन था।” राजगोपाल कैमल ने लिखा, “ये दो बहादुर बुद्धिमानों का साथ है।”
It never good to sponsor or endorse politicians. Especially when you are a civil servant who works with different political parties when in power. U clearly show ur leaning towards BJP since they rewarded yoy. U must remain neutral.
— Rajat Mittal (@iRajatM) May 5, 2018
Some set of officers rise and fall with the party in power. Some, I wonder how, manage to get good postings regardless of the party in power. Some are forever relegated to background bcoz they show mirror to the governance, speak up/report. They are in minority n I belong there. https://t.co/OnoNQ9fP14
— D Roopa IPS (@D_Roopa_IPS) May 5, 2018
She’s showing her gratitude towards Dr. Subramanian Swamy, not the BJP leader Subramanian Swamy.
— Eiηs³ (@MazakHaiKy) May 5, 2018
She is just in single frame with man who follows judiciary!! He is bjp leader that’s secondary! @Swamy39 point of view is judiciary, political party s secondary!
— rajashree kini (@doctorkini) May 5, 2018
Really mam . I was a big fan of yours just before you tweeted this 🙁
— SOURYA S.DASH (@souryadash) May 5, 2018
How is Dr. Swamy the ideology of BJP(as you imply)? Each member is not entitled to everything the party does.
— Varun Kaushik (@varunkaushik18) May 5, 2018
Mam civil servants need to be neutral
So this is ethically wrong— vinayak chaugule (@vinayakchaugul1) May 5, 2018
Salute u IPS,for speaking truth n acknowledging it.
— मेनारीया (@ml_menaria) May 5, 2018
विनायक चौगाले ने लिखा, “मैम सिविल सर्वेंट को तटस्थ रहना चाहिए, यह नैतिक रूप से गलत है।” डी रूपा ने इनमें से कई लोगों को जवाब दिया। उन्होंने रजत मित्तल को लिखा, “कुछ अधिकारी सत्ता में बदलती पार्टियों के साथ ऊपर चढ़ते हैं और नीचे गिरते हैं, कुछ मुझे आश्चर्य होता है कि कोई भी पार्टी सत्ता में रहे वो अच्छी पोस्टिंग पा लेते हैं। कुछ लोग हमेशा पीछे रहते हैं क्योंकि वो सरकार को आईना दिखाते हैं, बोलते हैं, रिपोर्ट करते है, वो बहुत कम तादाद में होते हैं, मैं उसी कैटेगरी से हूं।”