मशहूर निर्देशक कऱण जौहर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। करण जौहर पर नॉर्थ-ईस्ट की पारंपरिक टोपी का अपमान करने का आरोप लगा है। करण जौहर ने बीते 10 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो टीवी शो ‘India’s Got Talent’ के शूटिंग के दौरान का है। उस वक्त उनके साथ अभिनेत्री और राजनेता किरण खेर और मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थीं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि किरण खेर अरुणाचली टोपी पहनी हुई हैं जो बांस से बनी हुई है। उन्हें यह टोपी पहना देख निर्देशक करण जौहर उनसे पूछते हैं कि ‘ओह माई गॉड…आपके सिर पर यह क्या है?’ किरण खेर इसपर प्रतिक्रिया देती हैं कि ‘अरुणाचल प्रदेश के लोगों ने मेरे लिए यह लाया है और उन्होंने आपके लिए भी यह लाया है।’ इतना कहने के बाद किरण खेर असम की बनी हुई ‘जप्पी’ उन्हें दिखाती हैं। यहां आपको बता दें कि ‘जप्पी’ असम की पारंपरिक टोपी है। यह बांस, पत्तों और कुछ रंग-बिरंगे कपड़ों से बनी हुई होती है।

इसके बाद किरण खेर करण जौहर से पूछती हैं कि ‘आपने अपनी टोपी क्यों नहीं पहनी?’ इसपर करण जौहर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि ‘क्योंकि आपके पास Guts है मेरे पास नहीं।’ इसके बाद निर्देशक हंसते हुए किरण खेर से कहते हैं कि ‘ऐसा लग रहा है कि आप किसी तरह की कव्वाली में है।’ यह बात सुनकर किरण खेर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं कि ‘मैं बांस की टोपी में कव्वाली में कैसे हो सकती हूं। क्या हुआ है आपको? क्या आप देश के राज्यों को नहीं जानते।’

करण जौहर के इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ‘हमारे प्रधानमंत्री जब कभी नॉर्थ-ईस्ट जाते हैं तो वो इस टोपी को बड़े गर्व से पहनते हैं। उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है और ऐसे समय में आप जैसे लोग जो दरअसल नॉर्थ-ईस्ट को जानते ही नहीं वो यहां की संस्कृति का अपमान कर रहे हैं।’

एक दूसरे यूजर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘जप्पी असम का गौरव है। इसलिए कृप्या कर के अगर आप इससे प्यार नहीं करते तो आपको यहां के लोगों की भावनाओं को अपमानित करने का भी हक नहीं है। आप सोचते हैं कि हम जंगली हैं लेकिन हम ऐसे नहीं हैं।’

एक अन्य यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘असम की जप्पी हमारी भावना है। इसमें कोई शक नहीं कि आप हमारी संस्कृति को नहीं जानते और हमारी संस्कृति आपके बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से काफी बड़ी है। मैं आपको मुफ्त में सलाह देते हूं कि कृप्या कर एक बार नॉर्थ-ईस्ट आईए हम आपको बताएंगे कि जैसे आप बिना Guts के यह टोपी पहन सकते हैं।’