टीवी स्टार कपिल शर्मा ने शुक्रवार (9 सितंबर) को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘अच्छे दिनों’ को लेकर सवाल किया। कपिल शर्मा ने सुबह-सुबह दो ट्वीट करके पूरे मामले की जानकारी भी दी। कपिल शर्मा ने लिखा, ‘मैं पिछले पांच सालों से 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स भर रहा हूं। लेकिन फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी (बृहन्मुम्बई महानगर पालिका) को पांच लाख रुपए घूस देनी पड़ रही है।’ वहीं दूसरे ट्वीट में कपिल शर्मा ने लिखा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन @narendramodi?’

कपिल शर्मा के अनुसार वह मुंबई में अपने लिए एक ऑफिस बनाना चाहते थे लेकिन बीएमसी के अधिकारी उनसे घूस मांगने लगे। फिलहाल इसपर पीएम मोदी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 35 साल के कपिल शर्मा स्टेंड अप कॉमेडियन हैं। वह इस वक्त ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो में काम करते हैं। यह शो काफी मशहूर है। वह ‘किस किस को प्यार करूं’ नाम की फिल्म में भी काम कर चुके हैं।

Read Also: आप यकीन नहीं करेंगे ‘The Kapil Sharma Show’ से इतना कमा रहे हैं कपिल शर्मा और उनकी टीम

https://dai.ly/x4smdfd

https://dai.ly/x4siqco