आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से लापता छात्र नजीब अहमद पर ट्वीट किया। मंगलवार (25 अक्टूबर) को कपिल ने लिखा, ‘काश Najeeb Ahmed AAP का MLA होता, दिल्ली पुलिस ढूंढ ही लाती कहीं से भी। #JusticeForNajeeb’ । लेकिन लोगों को उनका यह ट्वीट पसंद नहीं आया। कई लोगों को उनका यह ट्वीट ‘मजाक ‘लगा। कई ने इसे व्यंग्य बताया। एक ने लिखा, ‘एक माँ का बच्चा नहीं मिल रहा,उसपे भी आपको व्यंग सूझ रहा है मिश्रा जी,बड़ी ही शर्म की बात है !!’ वहीं दूसरी ने आप के सीसीटीवी लगवाने वाला वादा भी याद दिलवाया। उसने लिखा, ‘सर आप ने जी CCTV लगवाएं ह पूरी दिल्ली में उनसे कुछ मदद मिली क्या?’ गौरतलब है कि दिल्ली में सरकार बनाने से पहले चुनाव के वक्त आप ने दिल्ली में सीसीटीवी लगवाने का वादा किया था।
वीडियो: पार्टी मीटिंग के दौरान एक दूसरे से माइक छीनने लगे अखिलेश और शिवपाल; दोनों के बीच हुई धक्कामुक्की
बता दें स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का छात्र नजीब अहमद शनिवार (15 अक्टूबर) से कथित तौर पर लापता है। उसका लापता होने से एक रात पहले कैंपस में उसका झगड़ा हुआ था। छात्र के अभिभावकों से मिली शिकायत के बाद वसंत कुंज उत्तर थाना में कल एक व्यक्ति के अपहरण और गलत तरीके से कैद कर रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। जेएनयू के ही एक छात्र ने दावा किया था कि जब विश्वविद्यालय के छात्र नजीब अहमद की कुछ एबीवीपी समर्थकों के साथ कथित झड़प हुई थी, उस समय उसकी हत्या का प्रयास किया गया था। हालांकि एबीवीपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। नजीब को ढूंढकर लाने वाले को पहले 50,000 रुपए दिए जाने थे जिसे अब बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है।
Read Also: कपिल मिश्रा ने दिखाई AAP विधायक की यह फोटो, सवाल आया- क्यों कर्मचारी को सैलरी देने के पैसे नहीं हैं?
कपिल मिश्रा ने यह ट्वीट किया था-
https://twitter.com/KapilMishraAAP/status/790499456734994432
इसके बाद लोगों के ऐसे-ऐसे ट्वीट आए-
एक माँ का बच्चा नहीं मिल रहा,उसपे भी आपको व्यंग सूझ रहा है मिश्रा जी,बड़ी ही शर्म की बात है !!
— Rajiv (@Rajivmehra27) October 24, 2016
बेशर्म लोग हैं,बेशर्म !
— Rajiv (@Rajivmehra27) October 24, 2016
https://twitter.com/invincisachin/status/790587645910917120
https://twitter.com/SANDIPANMITRA6/status/790552482552225792
Sir Aap nahi dhud sakte aap jab itne Chintit hai to apne traf se bhi kuchh kariye
— Pranshu Rai (@PranshuRai10) October 24, 2016