बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा को AIMIM चीफ असद्दुद्दीन ओवैसी का वो भाषण रास नहीं आया जिसमें उन्होंने लोगों को चेतावनी दी थी। कपिल ने कहा कि ओवैसी के लिए तालियां बजाने वालों उसके हैदराबाद जाने के बाद योगी जी के लट्ठ और बुलडोजर से तुमको कौन बचाएगा ? आजम खां और मुख्तार अंसारी को भी बचाने कोई नहीं आया था।

ओवैसी ने कहा था- मैं उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं, याद रखना मेरी बात को। हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा और हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। हम मुसलमान वक्त के तिमार से खामोश जरूर हैं पर याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। हालात बदलेंगे। जब कौन बचाने आएगा तुमको? जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे। जब कौन आएगा।

असदुद्दीन ओवैसी 12 दिसंबर को कानपुर के दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने ये भड़काऊ भाषण दिया था। उनका ये बयान वायरल हुआ तो संबित पात्रा समेत बीजेपी के कई नेताओं ने उन्हें करारा जवाब दिया लेकिन कपिल मिश्रा उनसे कई कदम आगे निकल गए। उन्होंने सीधी धमकी दे डाली।

सोशल मीडिया पर लोगों को उनके ये तेवर रास नहीं आए। मैं भी जासूस के हैंडल से लिखा गया- क्यों बे कायर कहना क्या चाहता है कि ओवैसी के सामने योगीजी की हिम्मत नहीं होती जो उसका हैदराबाद जाने के बाद हिम्मत करेगा। तुम्हारे खून में ही कायरता है माफीवीरों। एक ने लिखा- बिल्कुल सत्य कहा इसने यहां तो सिर्फ योगी का गुंडागर्दी ही चलेगी। राजीव ने पूछा- मोदी की सरकार जाने के बाद तेरे जैसे दंगाइयों को जनता के लट्ठ से कौन बचाएगा?

https://twitter.com/Naushad41938046/status/1475052849411158020?s=20

एक ने लिखा- लट्ठबाजी तो अच्छे अच्छों की नहीं चली। असली लट्ठ तो उपरवाले का चलता है। पता भी नहीं चलता, आवाज़ भी नहीं होती और काम तमाम। जैसे दिल्ली, बंगाल के चुनावों और अन्य उपचुनावों में भाजपा पर चला। अब उत्तर प्रदेश में लट्ठ चलता लग रहा है भाजपा के ऊपर। शहंशाह जहांगीर के हैंडल से कहा गया- ये देश तेरे बाप का जागीर नहीं है। अगर तू गोडसे का औलाद बनने की कोशिश करेगा तो अम्बेडकर का संविधान तेरा होश ठिकाने लगाएगा।

मनोज ने कहा कि हराम का खाने वाला है , ये दिल्ली दंगों का मास्टरमाइंड। जब योगी मोदी की सरकार नहीं रहेगी, तब तुझे कौन बचाएगा? साबिर अली ने कहा कि मुसलमानों को टारगेट कर रही भाजपा। मुख्तार अंसारी और आजम खान को झूठे केस में फंसाया है। नौशाद खान ने पूछा- भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्र है तो ऐसे गलत बोलने वाले लोगों को सरकार के सरंक्षण में क्यों रखा जा रहा है जनता जवाब चाहती है।