उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले से सामने आये एक वीडियो ने योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर कई तरह सवाल खड़ा कर रहा है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक पुलिस वाला एक महिला को कमरे में बंद कर पीट रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी इस वीडियो को शेयर कर यूपी सरकार (UP Government) पर हमला बोला है। वहीं, आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) भी सरकार पर कटाक्ष करने में पीछे नहीं हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा सकता है कि एक पुलिसकर्मी एक महिला को बंद कमरे में पीट रहा है, वहीं वीडियो में सुनाई दे रहा है कि कुछ लोग बाहर से दरवाजा खोलने के लिए कह रहे हैं। इस बीच महिला भी चिल्लाते हुए कह रही है,”‘वह मुझे पीट रहा है, प्रताड़ित कर रहा है।” जिसके बाद पुलिस करनी कहता है कि आप लोग पुलिस के साथ सही नहीं कर रहे हैं।

Video: DIG ने फायरिंग करने को कहा तो बंदूक की नली में गोली भरने लगे SI

सपा ने वीडियो शेयर कर योगी आदित्यनाथ पर बोला हमला

घटना के इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा गया,”कानपुर पुलिस की एक और शर्मनाक करतूत। ककवन थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर युवती से कर रहा अभद्रता, जान से मारने का कर रहा प्रयास। रोज़ाना योगी सरकार की पुलिस की बर्बरता की घटनाएं आ रही सामने, मुख्यमंत्री मौन। मामले की हो जांच, आरोपी पुलिसकर्मी पर हो कार्रवाई।”

सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी यूपी सरकार पर हमला

पत्रकार राजेश शाहू ने ट्विटर पर लिखा,”योगी जी ने कहा था कि एक चौराहे पर कोई बहन-बेटी को छेड़ेगा तो पुलिस अगले चौराहे पर उसे ढ़ेर कर देगी। पर जब पुलिस ही जनता से जबरदस्ती करने लगे तो?वीडियो कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र का है। सब-इंस्पेक्टर ने एक लड़की को पकड़कर उसके साथ अभद्रता की और उसे जान से मारने की कोशिश की।” @LibranLifter नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- सवाल ये उठता है कि कोई महिला पुलिसकर्मी क्यों नहीं मौजूद है? यहां तो पुलिस ही जबरदस्ती करती नज़र आ रही है।अगले चौराहे पर ढे़र होगा भी तो कौन?

@govindbhaskar20 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि ये योगी महाराज का राज है, इंसाफ जरूर होगा। अब देखना इस लड़की और इसके परिवार के ही खिलाफ पुलिस FIR कर देगी और ऐसी FIR करेगी की पूरा परिवार बर्बाद होगा। जो लड़की का साथ देगा वो भी नपेगा और ये पुलिस वाला शान से रहेगा। अभी तक का योगी राज का व्यवहार तो यही कह रहा है। @Abhishek__SP नाम के एक अकाउंट से लिखा गया- वाह रे योगी राज।

कानपुर पुलिस ने दिया ऐसा बयान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कानपुर कमिशनर बी.पी. जोगदंड ने कहा, “सब इंस्पेक्टर के एक महिला के साथ दुर्व्यवहार का एक वीडियो वायरल हुआ है। मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया जाएगा। महिला को रोकने के लिए दारोगा ने महिला का हाथ पकड़ा था। इसमें आगे की कार्रवाई जारी है।”