अम्मा के नाम से मशहूर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। उनका निधन सोमवार रात 11:30 पर हुआ, जिसके बाद उनके समर्थक और चाहने वाले बड़ी संख्या में अंतिम दर्शन के लिए जुटे। पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा फिल्मी दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने भी शोक प्रकट किया। हालांकि, जयललिता के निधन पर एक्टर कमल हासन के ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया।

कमल हासन ने ट्वीट में लिखा कि जबसे पूर्व मुख्यमंत्री के निधन की खबर आई है, मैं बहुत दुखी हूं और हर तरफ दुख की लहर है। कमल हासन ने यहां तो ठीक लिखा लेकिन इसके बाद आगे वह कुछ ऐसा लिख गए जिससे लोग नाराज हो गए। उन्होंने आगे लिखा, “उन लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदना है, जो जयललिता पर निर्भर थे।” उनके इस ट्वीट के बाद लोग गुस्सा हो उठे-

दरअसल कमल हासन और 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही जयललिता के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण रहे हैं। 2013 में कमल हासन ने उनकी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के बाद तमिलनाडु सरकार और जयललिता पर निशाना साधा था। हालांकि मुख्यमंत्री जयललिता ने उस समय मजबूती से सामना करते हुए एक प्रेस कान्फ्रेंस की थी और बताया था कि दंगे भड़क जाने के डर से फिल्म पर बैन लगाया गया है। बता दें कि जयललिता का सोमवार को निधन हो गया, वहीं मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

पढ़िए कमल हासन के ट्वीट पर मिली कैसी प्रतिक्रियाएं-

https://twitter.com/sashank2k/status/806035631155527680

https://twitter.com/PrimadoralBeing/status/806037079176032256

एक शख्स ने लिखा, “अब मुझे पता चला कि क्यों राजनीकांत की आपसे ज्यादा अच्छी इमेज है, जबकि टैलेंट आपमें ज्यादा है।”