रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ बीफ पार्टी कर रही थीं। काजोल के इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही यूजर्स सोशल मीडिया पर काजोल को ट्रोल करने लगे थे। काजोल के वीडियो को शेयर करते हुए लोगों ने लिखा कि जब बीफ खाने वाले देशद्रोह है तो क्या काजोल देशद्रोही नहीं हुईं। अपने वीडियो पर खुद को घिरता देख काजोल ने अपने फेसबुक पेज से वो वीडियो डिलीट कर दिया। वीडियो डिलीट करने के बाद भी जब बवाल थमता नजर नहीं आया तब काजोल ने फेसबुक के माध्यम से ही अपनी सफाई पेश की है।
काजोल ने सोमवार शाम को अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मेरे द्वारा शेयर किये गए वीडियो में टेबल पर जो डिश दिख रही थी वो बीफ तो थी लेकिन लोगों को इसे समझने में गलतफहमी हुई है। दरअसल वह गाय का नहीं भैंस का मांस था। काजोल ने ये भी लिखा कि मैं इस बात की सफाई इसलिए दे रही हूं क्योंकि ये एक नाजुक मुद्दा है जो बहुत से लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकता है, जो कि मेरा मकसद कभी नहीं था।
आपको बता दें कि रविवार को काजोल ने फेसबुक लाइव के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ लंच कर रही हैं। वीडियो में जब वो अपने दोस्त से पूछती हैं कि लंच में तुमने क्या बनाया है तो उनका दोस्त बताता है कि मैंने आप लोगों के लिए बीफ बनाया है। काजोल का ये वीडियो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर काजोल को जमकर निशाना बनाया।
