भारत की स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार ज्वाला अपने खेल के लिए नहीं बल्कि अपने एक ट्वीट को लेकर वे छाई हुई हैं। दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने उनकी मां को चाइननीज़ कहते हुए उनपर आरोप लगाया कि इसीलिए आप हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलती रहती हैं। इस बात से ज्वाला काफी नाराज हो गईं और उस यूजर से भिड़ पड़ीं। आपको बता दें कि ज्वाला गुट्टा की मां येलन गुट्टो चीन की हैं, जिनकी शादी तेलगांना के क्रांति गुट्टा से हुई थी। ज्वाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो समय-समय पर राजनीति को लेकर अपनी राय भी सामने रखती रही हैं। ज्वाला गुट्टा सत्ताधारी पार्टियों से भी सवाल जवाब करती रहती हैं। ज्वाला मौजूदा मोदी सरकार को भी कुछ बातों में आड़े हाथों लेने से नहीं चूकती हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर ज्वाला गुट्टा को लिखा- आपकी मां चाइनीज हैं तो आप हर बार मोदी का विरोध करेंगी?  चीनी सेना भारत में आजकल चर्चा में है, लेकिन ज्वाला ने जवाब देने से पहले यूजर को चेतावनी देना सही समझा। ज्वाला ने रिप्लाई किया, ‘आप कहने से पहले दो बार सोचो।’

अपने परिवार के साथ ज्वाला गुट्टा।

जिसके बाद ज्वाला ने जवाब दिया, “जब आप मेरे माता-पिता को बातचीत में शामिल कर लेते हैं..आपको उम्मीद करनी चाहिए कि आप मेरी साइड नहीं देखते! माइंड इट।”

यूजर ने दोबारा ट्वीट कर ज्वाला से पूछा ‘आपके माता-पिता के लिए सम्मान के साथ मैं किसी पर सवाल नहीं उठा रहा हूं। मेरा इरादा पता करने का है कि आखिर में वो क्या है जो शटलर को नरेंद्र मोदी विरोधी बनाता है?’ जिसके बाद नाराज ज्वाला ने जवाब दिया- ‘सबसे पहले तो मेरे अंदर आपके लिए थोड़ा भी सम्मान नहीं बचा है, तो मुझे नहीं लगता कि आपको मुझसे कोई जवाब मिलेगा। दूसरा, अगर आपके पास कोई सवाल है तो सीधे पूछो!’

ज्वाला के जवाब वायरल होने के बाद यूजर ने अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया है।