कनाडा के पीएम जस्‍ट‍िन ट्रूडू को घेरने के लिए जब एक जर्नलिस्‍ट ने उनसे जटिल क्‍वॉन्‍टम फिजिक्‍स पर सवाल पूछा तो शायद उसे ऐसे मुंहतोड़ जवाब की उम्‍मीद नहीं थी। पीएम ने पेरिमीटर इंस्‍टीट्यूट ऑफ थियोरेटिकल फिजिक्‍स को 50 मिलियन डॉलर के निवेश का एलान किया था। जर्नलिस्‍ट के सवाल पर पीएम ने आसान शब्‍दों में क्‍वॉन्‍टम कम्‍प्‍यूटिंग की जो परिभाषा समझाई, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग उनकी फिजिक्‍स की समझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 कनाडा के पीएम की स्‍पीच

हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मौके पर चटखारे लेने शुरू कर दिए। कुछ ने जस्‍ट‍िन और मोदी की साइंस की समझ की तुलना शुरू कर दी। कुछ यूजर्स का कहना था कि मोदी की साइंस की समझ जस्‍ट‍िन ट्रूडू से कहीं अच्‍छी है तो कुछ ने उन पर चुटकी ली। एक फेसबुक पेज The Thinking Great Ape ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों नेताओं के भाषण की तुलना की गई है। इस वीडियो को बीते 24 घंटे में करीब 35 हजार देखा गया है। इस वीडियो में मोदी के एक भाषण को दिखाया गया है। इसमें वे कहते हैं, ”मेडिकल साइंस की दुनिया में हम गर्व कर सकते हैं कि हमारा देश किसी समय क्‍या था। महाभारत में कर्ण की कथा आती है। हम सभी कर्ण की कथा से वाकिफ हैं। लेकिन कभी हम थोड़ा और सोचना शुरू कर दें तो समझ में आएगा। महाभारत का कहना है कि कर्ण मां की कोख से पैदा नहीं हुआ। यानी उस वक्‍त जेनेटिक साइंस मौजूद था। हम गणेश जी की पूरा करते हैं। कोई तो प्‍लास्‍ट‍िक सर्जन होगा उस जमाने में, जिसने मनुष्‍य के शरीर पर हाथी का सिर रखकर प्‍लास्‍ट‍िक सर्जरी की।”

कनाडा के पीएम और मोदी की तुलना करता वीडियो 

अन्‍य सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया