अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए मशहूर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कंडेय काट्जू ने शिवसेना के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय बाल ठाकरे के खिलाफ एक पोस्ट लिखी है। अपने ब्लॉग में लिखी पोस्ट को उन्होंने “द रास्कल बाल ठाकरे” शीर्षक दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने बाल ठाकरे को सबसे ज्यादा धूर्त नेता बताया। उन्होंने कहा कि भारत के सबसे ज्यादा गुंडागर्दी करने वाले और बेशर्म नेताओं में बाल ठाकरे शायद सबसे ऊपर थे। उन्होंने कहा कि 2012 में उनके देहांत पर भारतीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी समेत सभी बड़ी हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंची थी, लेकिन वो नहीं गए थे। काटजू ने कहा कि श्रद्धांजलि ना देने को लेकर उन्होंने अंग्रेजी अखबार द हिंदू में एक आर्टिकल भी लिखा था।
जस्टिस काटजू ने आगे अपनी पोस्ट में 19 नवंबर 2012 को छपे इस आर्टिकल को भी साझा किया है। उनके इस आर्टिकल का नाम Why I can’t pay tribute to Bal Thackeray (मै बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि क्यों नहीं दे सकता) दिया था। अपने आर्टिकल में उन्होंने बाल ठाकरे निर्मित पार्टी शिवसेना द्वारा दूसरे प्रदेशों से आकर महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों पर की गई हिंसा का जिक्र किया था। उन्होंने भारतीय संविधान के आर्टिकल 19 (1) (e) का बारे में बताते हुए लिखा कि इसके मुताबिक भारत के हर नागरिक को किसी भी राज्य में रहने का अधिकार है।
MNS ने दी धमकी- ‘ऐ दिल है मुश्किल’ दिखाई, तो मल्टीप्लेकसों के शीशे तोड़ देंगे
इस बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने लिखा कि किसी भी गुजराती, दक्षिण भारतीय, बिहार, यूपी या किसी भी राज्य के नागरिक का मौलिक अधिकार है कि वह महाराष्ट्र या किसी और राज्य में जाकर रह सके। ठीक उसी तरह जैसे महाराष्ट्र के नागरिक को किसी दूसरे राज्य में रहने की छूट है। लेकिन बाल ठाकरे की सोच थी कि महाराष्ट्र सिर्फ मराठी लोगों के लिए है, ना कि किसी गुजराती, दक्षिण भारतीय या उत्तर भारतीय के लिए। बाल ठाकरे की शिवसेना ने 1960 और 70 में दक्षिण भारतीयों पर हमला किया था, वहीं 2008 में बिहारी और यूपी से आए लोगों को अपना निशाना बनाया था। जाहिर है ऐसा वोट बैंक की राजनीति के लिए किया गया।
इस तरह उन्होंने कई कमियों को गिनाते हुए बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि नहीं दी थी। बता दें कि एक दिन पहले ही बुधवार को काट्जू ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पर तीखा प्रहार करते हुए कई ट्वीट किए थे। उन्होंने ट्विट में कहा था कि, “”मनसे असहाय लोगों पर हमले क्यों कर रही है? अगर आपमें साहस है तो मेरे पास आइए. मेरा डंडा तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम्हारी खबर लेने के लिए अधीर है।” काट्जू ने अगले ट्वीट में लिखा, “मनसे के कार्यकर्ता गुंडे हैं, जिन्होंने अरब सागर का खारा पानी ही चखा है। मैं इलाहाबादी गुंडा हूं, जिसने संगम का पानी पिया है।”
Read Also: ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के समर्थन में आए बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो, कहा- गुंडों की पार्टी रही है MNS
यहां पढ़ें उनकी फेसबुक पोस्ट: