अपने विवादित बयानों के लिए जानेजाने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने इस बार अमिताभ बच्चन को लेकर फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट डाला है। काटजू ने इस पोस्ट में लिखा है कि अमिताभ बच्चन का दिमाग खाली है। काटजू ने बच्चन के लिए लिखा, ‘अमिताभ बच्चन एक ऐसे शख्स हैं जिनका दिमाग खाली है और ज्यादातर मीडिया वाले उनकी तारीफ करते हैं, मैं समझता हूं उन सभी का दिमाग भी खाली ही है।’ अपने इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया के बाद काटजू ने एक और पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने साफ किया कि अमिताभ बच्चन के लिए उन्होंने ऐसा क्यों लिखा था।
काटजू ने फेसबुक पर लिखा, ‘जब मैंने पोस्ट डाला कि अमिताभ बच्चन के दिमाग में कुछ नहीं है, तो कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैं अपनी बात ज़रा विस्तार में लिखूं। इसलिए मैं लिख रहा हूं। कार्ल मार्क्स ने कहा था कि धर्म जनसमुदाय के लिए अफीम की तरह है जिसका इस्तेमाल शासक वर्ग लोगों को शांत रखने के लिए ड्रग्स की तरह करता है ताकि वे विद्रोह नहीं कर सकें। हालांकि, भारतीय जनसमुदाय को शांत रखने के लिए कई तरह के ड्रग्स हैं। धर्म इनमें से एक है। इसके अलावा फिल्म्स, मीडिया, क्रिकेट, बाबा आदि भी हैं।’
काटजू ने आगे अमिताभ के बारे में किए गए अपने पोस्ट के पीछे वजह बताते हुए लिखा,’ऐसा ही एक तगड़ा नशा फिल्मों का भी है। रोमन शासक कहते थे ‘अगर आप जनता को रोटी नहीं दे सकते तो उन्हें सर्कस दीजिए। हमारी ज्यादातर फिल्में किसी सर्कस से कम नहीं हैं जो हमारे शासक लोगों को इसलिए परोसते हैं क्योंकि वह उन्हें रोजी-रोटी तो दे नहीं सकते।’
Read Also: सपा-बसपा को लेकर जनता में नाराज़गी, कांग्रेस कहीं जमीन पर नहीं: अनुप्रिया पटेल
काटजू ने आगे लिखा, ‘देव आनंद, शम्मी कपूर, राजेश खन्ना की तरह अमिताभ बच्चन की फिल्में ड्रग्स की तरह हैं जो लोगों को भरोसा करने वाले संसार में ले जाती हैं। इस हिसाब से ये फिल्में हमारे शासकों के लिए काफी उपयोगी हैं क्योंकि वे लोगों को शांत रखने का काम करती हैं। अमिताभ बच्चन एक अच्छे अभिनेता होने के आलावा और क्या हैं? क्या देश की व्यापक समस्याओं को सुलझाने के लिए उनके पास कोई वैज्ञानिक आइडिया है? नहीं है। वक्त-बेवक्त वह किसी चैनल पर आते हैं और उपदेश और प्रवचन देते हैं। कई बार उन्हें बढ़िया काम करते हुए दिखाया जाता है लेकिन अपार संपत्ति हो तो ऐसा कौन नहीं कर सकता?’
Read Also: आर्मी ब्रिगेड हैडक्वार्टर पर 26 साल में सबसे बड़ा हमला, चेंज ऑफ कमांड के वक्त हुआ अटैक