नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों में बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति गुस्सा है। यह गुस्सा सोशल मीडिया पर भी जमकर निकल रहा है। बुधवार (30 नवंबर) को ट्विटर पर #JumlaSarkarEmptyATM ट्रेंड कर रहा था। इसपर लोग बीजेपी सरकार को जुमले वाली सरकार कहकर निशाने पर ले रहे थे। लोग नोटबंदी के अलावा सरहद पर पाकिस्तान द्वारा लगातार हो रहे हमलों में शहीद हो रहे सैनिकों के बारे में भी बात कर रहे थे और बीजेपी पर कुछ ना करने का आरोप लगा रहे थे। एक ने लिखा, ‘न देश सम्भल रहा, न आतंकवाद, न सीमा की सुरक्षा, न रुपया, न मंहगाई और न ही अर्थव्यस्था आखिर चाहते क्या हो मोदी जी?’ दूसरे ने लिखा, ‘जो बंदा 15 साल के शासन में गुजरात में एक मेट्रो नहीं चला सका वो 50 दिन में पूरे देश को Cashless बनाने का डींग हाक रहा है’, तीसरे ने लिखा,’आज से लोगों को सैलरी मिलनी शुरु हो गई पर बैंक में कैश नहीं, ATM में कैश नहीं। पोस्ट ऑफिस में कैश नहीं’, चौथे ने लिखा, ‘आखिर कब तक हम शहीदों को श्रद्धांजलि देते रहेंगे, कब थमेगा ये सिलसिला’ पांचवे ने लिखा, ‘आज पाकिस्तान को तरफ से फायरिंग हुई है, कल आतंकवादी हमला हुआ था। अब देखना है जवाब देने के लिए मोदी जी कितना रोते हैं।’
मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी का एलान किया गया था। मोदी द्वारा किए गए एलान में कहा गया था कि 30 दिसंबर के बाद से 500 और 1000 रुपए के नोट अमान्य हो जाएंगे। लोगों से उनके नोटों को बैंकों में जमा करने के लिए कहा गया था। हालांकि, कुछ जगहों पर नोटों को चलाने की इजाजत मिली थी। जिसे 24 नवंबर के बाद से बंद कर दिया। अब सिर्फ 500 रुपए के नोट ही चल सकते हैं। वह भी सिर्फ 15 दिसंबर तक। वहीं 1000 के नोटों को अब बैंक में ही जमा करवाना होगा।
बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आम लोगों के अलावा विपक्षी दल भी सरकार को निशाने पर लेने का मौका नहीं छोड़ रहे। संसद में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही भी इस वजह से नहीं हो पा रही। आठ दिन से संसद में हंगामे के अलावा कोई काम नहीं हुआ है। विपक्षी दल लगातार पीएम मोदी को संसद में आकर बहस करने की चुनौती दे रहे हैं।
#JumlaSarkarEmptyATM पर ऐसे-ऐसे ट्वीट आ रहे हैं –
जो बंदा 15 साल के शासन में गुजरात में एक मेट्रो नहीं चला सका वो 50 दिन में पूरे देश को Cashless बनाने का डींग हाक रहाहै #JumlaSarkarEmptyATM
— Lalu Prasad Yadav (Parody) (@ModiLeDubega) November 30, 2016
जो बंदा 15 साल के शासन में गुजरात में एक मेट्रो नहीं चला सका वो 50 दिन में पूरे देश को Cashless बनाने का डींग हाक रहाहै #JumlaSarkarEmptyATM
— Lalu Prasad Yadav (Parody) (@ModiLeDubega) November 30, 2016
#JumlaSarkarEmptyATM Those who talk about "cashless economy" have perhaps never set foot in an Indian village and lived with the people..
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) November 30, 2016
न देश सम्भल रहा, न आतंकवाद, न सीमा की सुरक्षा, न रुपया, न मंहगाई और न ही अर्थव्यस्था आखिर चाहते क्या हो मोदी जी? #JumlaSarkarEmptyATM
— Mahendra Singh Raghuvanshi (@msrbpl) November 30, 2016
आज पाकिस्तान को तरफ से फायरिंग हुई है, कल आतंकवादी हमला हुआ था।
अब देखना है जवाब देने के लिए मोदी जी कितना रोते हैं#JumlaSarkarEmptyATM
— Differentitis (@ProudIndian66) November 30, 2016
काले धन पर जुमलेबाजी कर के वोट तो पाए और अब औरतो की बचत ही खा गए।
चाहे जितना रो लो मोदी जी, औरते तो अब वोट नहीं देंगी। #JumlaSarkarEmptyATM pic.twitter.com/DHP4WDsNoT— Aishwary Verma (@AishwaryVerma9) November 30, 2016
जब मोदी को डिग्री पर सवाल उठ रहे थे, तब भी आतंकवादी हमला हुआ था।
कहीं ये कोई साजिश तो नहीं?#JumlaSarkarEmptyATM
— Differentitis (@ProudIndian66) November 30, 2016
पुराने चल नहीं रहे, नए मिल नहीं रहे
Life became hell #JumlaSarkarEmptyATM— Manoj ??? (@naijonam) November 30, 2016
सरकार कह रही है के बहुत नोट हैं, बहुत कैश है,
कहाँ है? बैंक में दिखा नहीं, ATM में दिखा नहीं#JumlaSarkarEmptyATM
— Differentitis (@ProudIndian66) November 30, 2016
कहते था देश बदलेंगे और आज नोट बदलवा रहे है,
कहते थे 15 लाख खाते में देंगे और आज हमारे पैसे ही ले रहे है।#JumlaSarkarEmptyATM झेलती जनता।— Aishwary Verma (@AishwaryVerma9) November 30, 2016
नियम बदल रहे है ॥ ब्रेकिंग न्यूज के लिए …. बैंक खाली है । बस भारी है मोदी हवा ॥ नो कैश #JumlaSarkarEmptyATM
— Rakesh (@AAPKA_RK) November 30, 2016