राजस्थान में एक दुकान को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस दुकान की लौ साल 1949 से लगातार जल रही है। यह दुकान राजस्थान के जोधपुर में मौजूद है। दावा है कि जबसे यह दुकान खुली है तब से इस दुकान का चूल्हा बंद नहीं हुआ है। दुकान के बारे में जानकारी मिलने के बाद लोगों के मन में तरह तरह के सवाल आ रहे हैं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जोधपुर के सोजती गेट के पास स्थित एक दूध की दुकान के मालिक का दावा है कि दूध गर्म करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लौ 1949 से जल रही है। दुकान के मालिक विपुल निकुब कहते हैं, “मेरे दादाजी ने 1949 में इसकी शुरुआत की थी। यह लौ 1949 से जारी है।”
सोशल मीडिया पर लोग जता रहे हैरानी
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल पूछा, ‘क्या लॉकडाउन में ही यह दुकान चल रही थी?’ एक ने बताया, ‘दूध मंदिर नाम है जगह का, 2 भाई मालिक इस दुकान के मालिक हैं। अंदर की बात ये है कि 1 भाई सोमवार, बुधवार, शुक्रवार का पैसा लेता है, दूसरा भाई मंगलवार और शनिवार का कलेक्शन लेता है।’ एक ने लिखा, ‘इस दुकान से मैंने दूध पिया है, शुद्ध दूध मिलता है लेकिन आग की लौ के बारे में मुझे पहले से ऐसी कोई जानकारी नहीं थी।’
सजेश कुमार ने लिखा, ‘यह झूठ बोल रहे हैं, लॉकडाउन के दौरान कौन दूध पीने आता था?’ एक ने लिखा, ‘ऐसा कैसे हो सकता है? क्या यह दुकान कोविड लॉकडाउन के दौरान बंद नहीं हुई थी?’ एक अन्य ने लिखा, ‘यहां का दूध तो सबको एक बार जरूर पीना चाहिए, गजब का स्वाद है।’
बता दें कि ANI से बात करते हुए बताया, “दुकान हर दिन 22 से 24 घंटे चलती रहती है। दूध को पारंपरिक रूप से कोयले और लकड़ी से गर्म किया जाता है… यह बहुत पुराना है, लगभग 75 साल हो गए हैं। यह यहां काम करने वाली तीसरी पीढ़ी है।”