गुजरात चुनाव से ऐन पहले पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की कथित सीडी सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हंगामा मचा हुआ है। सोमवार को गुजराती चैनलों में हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी की फुटेज दिखाए जाने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो को इस वर्ष कथित तौर पर 16 मई को शूट किया गया है। हार्दिक ने इस तरह की सीडी को लेकर कुछ दिन पहले ही आशंका जताई थी। सोमवार को जो सीडी वायरल हुई, उसमें हार्दिक पटेल की शक्ल से मिलता-जुलता शख्स एक महिला के साथ एक कमरे में दिखाई दे रहा है। उधर, पटेल ने बीजेपी पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए खुद के सीडी में होने से इनकार किया है। इन सब हंगामों के बीच सूबे के दलित नेता जिग्नेस मेवानी हार्दिक पटेल के समर्थन में उतर आए हैं। जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर कहा कि भाई हार्दिक, परेशान होने की जरूरत नहीं है, मैं आपके साथ हूं। सेक्स का अधिकार मूल अधिकार है। इसलिए किसी को भी आपकी निजता का हनन करने का अधिकार नहीं है।
Dear Hardik Patel, don't worry. I m with you. And right to sex is a fundamental right. No one has right to breach your privacy.
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) November 13, 2017
हार्दिक पटेल के सपोर्ट में उतरे जिग्नेस मेवानी के इस ट्वीट के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग लिख रहे हैं कि आखिर ये राइट टू सेक्स कौन सा फंडामेंटल राइट है। वहीं कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि मतलब आपने मान लिया है कि सीडी में दिख रहा शख्स हार्दिक पटेल ही हैं।