प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बूढ़ा बताने और हिमालय पर जाने की सलाह देने वाले दलित नेता जिग्नेश मेवानी के बयान पर हंगामा जारी है। गुजरात के नव निर्वाचित विधायक जिग्नेश मेवानी ने एक टीवी शो में कहा था कि पीएम मोदी अब बूढ़े हो चुके हैं और उन्हें अपनी जिंदगी गुजारने के लिए अब हिमालय पर जाना चाहिए। जिग्नेश के इस बयान को मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान से जोड़ते हुए उनकी जमकर खिंचाई भी की। कुछ न्यूज चैनल्स पर उन्हे अपने बयान के लिए पीएम से माफी मांगने की बात कही। न्यूज़ 18 के एंकर ने तो बकायदा उन्हें ये तक सलाह दे डाली कि पहले आप अपने घरवालों को हिमालय पर भेजो फिर पीएम को सलाह देना। जिग्नेश मेवाणी को अपने बयान में कुछ गलत नहीं लगा इसलिए उन्होंने उनकी निंदा करने वाले कुछ पत्रकारों के लिए एक वीडियो ट्वीट किया है।
दरअसल ये वीडियो अभी हाल का ही है। वीडियो में जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ संबित पात्रा बहस कर रहे हैं। बहस के बीच में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा कहने लगते हैं कि पीएम मोदी पूरे देश के बाप हैं। जिग्नेश ने इसी बहस के वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि क्या आप लगों को नहीं लगता कि संबित पात्रा को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
Please watch – two week ago who said modi is baap of India.
Dear Media people,
Didn't you think that this is insult of All Indian's own Father and Sambit Patra should be apologize on that. pic.twitter.com/327N4LLevv— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 21, 2017
आपको बता दें कि राजनीति के बाहर से बी जिग्नेश मेवानी के बयान की निंदा हो रही है। ओलम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी जिग्नेश पर उनके बयान के लिए हमला बोला। योगेश्वर ने कहा कि कुछ लोग आतंकियों को तो सम्मान देंगे लेकिन प्रधानमंत्री को नहीं दे सकते।
आश्चर्य होता है अपने देश पर जहाँ पर आतंकवादियों को तो सम्मान दिया जाता है और प्रधानमंत्री को गालियाँ दी जाती हैं!प्रधानमंत्री पूरे देश का सम्मान हैं उनको गाली देना देश को गाली देना है!यदि संविधान में यह दंडनीय अपराध बना दिया जाए तो शायद किसी की हिम्मत नहीं होगी फिर ऐसा करने की!
— Yogeshwar Dutt (मोदी का परिवार) (@DuttYogi) December 20, 2017
