योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही देश भर से अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं। इसी सिलसिले में एक वीडियो ट्विटर पर सोशल हो रहा है। इस वीडियो में तमिलनाडु के विवादास्पद ईसाई उपदेशक मोहन सी लाजरस दिखाई दे रहे हैं। ईसाई उपदेशक तमिल में भाषण दे रहे हैं। सुनने के लिए हजारों की भीड़ नजर आ रही है। वीडियो के साथ लिखे जा रहे संदेश के अनुसार वीडियो में कहा गया है कि जीसस ने योगी को जिताया है ताकि बीजेपी में टूट हो सके। आओ जीसस से तुम्हारे प्रधानमंत्री के लिए प्रार्थना करें कि वह योगा और गीता जैसी बुराई स्कूलों में ना ला सके।
मोहन पहले भी अपनी भड़काऊ बातों के चलते विवादों में रह चुके हैं। एक अंग्रेजी न्यूजवेबसाइट के अनुसार इस भाषण में वो पहले कहते हैं कि तुम्हें लगता है कि, “तुम चुनाव जीत गए। नहीं जीजस ने तुम्हें चुनाव जिताया है।” इसके बाद वो कहते हैं कि , ” तुम्हें लगता है कि तुम्हें लगता है कि तुमने हिंदू संत को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है। नहीं, जीजस ने तुमसे ऐसा करवाया है।” इसके बाद वो भीड़ से पूछते हैं कि तुम जानते हो क्यों, क्योंकि ईशवर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के माध्यम से बीजेपी में संकट उत्पन्न करना चाहता है। उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री जल्द ही मोदी के खिलाफ खड़ा हो जाएगा। इसकी बाद उन्होंने कई भड़काऊ बातें भी कहीं। ट्विटर पर उनके इस बयान पर सख्त प्रतिक्रिया दे गई। कुछ ने उन्हें जाकिर नाइक पार्ट-2 तक बता डाला। एक दूसरे ट्विट में लिखा गया कि देखिए प्यार का धर्म कैसे बातें करता है। कई यूजर्स ने इसके पीछे विदेश से हो रही फंडिंग को जिम्मेदार माना।
https://twitter.com/Ethirajans/status/846328841211539457
Hail Jesus for Yogi Adityanath. This is absolutely bizarre and funny. ???? {Btw, I confirmed the translation of the speech. It's correct} https://t.co/Nu7NK9IR5t
— Yashwant Deshmukh ?? (@YRDeshmukh) March 27, 2017
https://twitter.com/Ethirajans/status/847000404315553792
Zakir Naik part-2?? https://t.co/UrIOusFY1B
— uncommon commoner #JaiShriRam ?? (@kumbakonatthaan) March 29, 2017
Worth listening to know how religion of love speaks. https://t.co/MSLze6MQji
— S Gurumurthy (@sgurumurthy) March 28, 2017
@sardesairajdeep You should listen this video to understand who spreads hatred
— Rajen (@Rajen57) March 28, 2017