तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को लेकर उनकी स्कूल टीचर ने एक खुलासा किया। साल 1960 में जब जयललिता 7वीं क्लास में तो उनकी जियोग्राफी टीचर ने उन्हें एसाइनमेंट दिया था। एसाइनमेंट में पूरे देश में कृषि उत्पादन दर्शाना था। जया की टीचर लीना जेन थॉमस ने बताया कि इसके कोई शक नहीं उनकी स्टूडेंट ने बहुत ही शानदार प्रोजेक्ट बनाया था। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट में कृषि उत्पादन को दर्शाने के लिए असली फसल का उपयोग किया था। इसके लिए उन्हें 10 में से 9 नंबर भी मिले। लीना ने बताया कि जया ने तमिलनाडु में मूंगफली चिपकाई थी।

अम्मा की टीचर ने बताया कि जब एक हफ्ते बाद उन्होंने जया की एसाइनमेंट बुक देखी तो उसमें मूंगफली के दाने गायब थे। जब इस बारे में उन्हें जयललिता से सवाल पूछा तो खुलासा किया कि वह उन्हें खा गई। जया का जवाब सुनकर टीचर को भी जोर से हंसी आ गई। 92 साल की लीना जेन 1954 से 1960 तक चर्च पार्क कॉन्वेंट स्कूल में इंग्लिश, इतिहास और जियोग्राफी पढ़ाती थीं।

टीओआई के मुताबिक जयललिता से जुड़ी हुई एक और घटना का जिक्र करते हुए उनकी दूसरी टीचर थॉमस ने बताया कि जया और उनकी दोस्तों ने पिकनिक के लिए टीचरों को मनाया। जयाललिता और उनके फ्रेंड्स अपनी दोस्त राजलक्ष्मी की कार में बैठ जाकर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार ने नियंत्रण खो दिया था और पेड़ से जा टकराई थी। हम सभी को इस हादसे से गहरा धक्का पहुंचा, लेकिन जयललिता फिर भी शांत दिखी और उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी सावधानीपूर्वक चलाने के लिए कहा। टीचर ने बताया कि इस हादसे से हमारा ध्यान हटाने के लिए जयललिता ने पूरे रास्ते एक्टर शिवाजी गणेशन की एक्टिंग करती रहीं।

गौरतलब है कि तमिलनाडु की अम्मा के जाने से पूरा राज्य दुखी है। वहीं, सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने रविवार कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख जे जयललिता के निधन के सदमे से 470 लोगों की मौत हो गई। जयललिता की मौत पांच दिसंबर को हो गई थी। पार्टी ने मृतकों के परिवारों के लिए तीन लाख रूपये की मदद की घोषणा की है।