आजम खान की विधायकी जाने के बाद समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि आजम खान से बीजेपी डरती है, यही वजह है कि उन्हें फंसाकर जेल में डालना चाहती है। बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि अगर आजम खान निर्दोष हैं तो डरने की क्या बात? हालांकि इस बीच अभिनेत्री जयाप्रदा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
आजम खान को लेकर क्या बोलीं जया प्रदा?
जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान को महिलाओं और मजलूमों का सम्मान नहीं करने की सजा मिली है। जयाप्रदा ने कहा है कि आजम खान को उनके कर्मो की सजा मिली है। राजनीति में मतभेद होंगे, लेकिन किसी को इतना अहंकार नहीं करना चाहिए कि वे अधिकारों की अवहेलना करें। जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान ने महिलाओं का सम्मान नहीं किया। इंसान कितना भी बड़ा क्यों न हो उसका अभिमान एक दिन जरूर टूट जाता है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
जयाप्रदा के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Gyanpra65533145 यूजर ने लिखा कि आपके सांसद बनने में आदरणीय आजम खान साहब की भूमिका है और उन्हीं की देन है, नहीं तो कोई पूछता नहीं। @abdul_tax यूजर ने लिखा कि पहले जया प्रदा जी आप जनता के लिए उतना काम करिए जितना आजम खान ने किया है, आपने पद पर रहते हुए जनता के लिए कुछ नहीं किया, अपनी व्यक्तिगत शत्रुता का प्रदर्शन यहां मत करें।
@AshokSi21875102 समय की बात है कि आजम ने ही आपको जिताया था और आजम ने ही आपको हराया था तो इसे घमंड नहीं आपका मौकापरस्त होना कहते हैं। आफरीन नाम के यूजर ने लिखा कि शायद ये भुल गई कि इनका सांसद बनना “आजम खान” की ही देन है, नहीं तो कोई आज जया प्रदा को पूछता तक नहीं।
बता दें कि आजम खान को साल 2019 के हेट स्पीच मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, आजम खान को तुरंत जमानत भी मिल गई। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आजम खान की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी। इसी पर जया प्रदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।