मशहूर गीतकार जावेद अख्तर अपनी नज्मों के अलावा किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए भी जाने जाते हैं। वह आए दिन सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते रहते हैं। कई बार उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल भी होना पड़ता है फिर भी वह अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटते। जावेद अख्तर समाचार चैनलों पर भी देश के हालात पर चर्चा करते नजर आ जाते हैं। देश में इन दिनों पाकिस्तानी शायर फैज अहमद फैज औऱ नागरिकता कानून पर चल रहे विवाद पर एक हिंदी न्यूज चैनल उनका लाइव इंटरव्यू कर रहा था। लाइव इंटरव्यू में ही जावेद एंकर के एक सवाल पर इतने खफा हो गए कि उन्हें पत्रकारिता सिखाने लगे।
दरअसल हुआ ये कि चैनल की एंकर ने नागरिकता कानून पर उनसे देश में मुसलमानों के हालात पर बात करते हुए पूछा कि हिंदुस्तान का मुसलमान क्यों डरा हुआ है? अपने सवाल को आगे बढ़ाते हुए एंकर ने ये भी कहा कि वो कौन से लोग है जो लोगों को डरा रहे हैं कि अगर नागरिकता कानून को मोदी सरकार ने लागू कर दिया तो..।
एंकर ने इतना कहा ही था कि जावेद अख्तर ने उन्हें बीच में ही टोक दिया। जावेद कहने लगे कि, ‘बतौर एंकर आपका काम है कि आप निष्पक्ष होकर सवाल करें। आपको किसी के पक्ष में होकर सवाल नहीं करने चाहिए। आप अपने सवाल से तो साबित कर दे रही हैं कि आप किस पार्टी के साथ हैं..आपने ये क्यों नहीं पूछा कि सरकार में वो कौन से लोग है जो नागरिकता कानून पर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। आपको किसी भी तरह से एक दल के सपोर्ट में सवाल नहीं करना चाहिए..आगे से ऐसी लैंग्वेज का इस्तेमाल मत कीजिएगा।’
उस पूरे इंटरव्यू का इतना हिस्सा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लोग जावेद अख्तर की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं शो की एंकर को ट्रोल भी कर रहे हैं। आम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी इस क्लिप को शेयर करते हुए न्यूज एंकर को ट्रोल किया है।
@aajtak को @Javedakhtarjadu सहाब से ऐेसे करारे तमाचे पहले भी बहुत पड़ चुके हैं… शायद यह साल का पहला तमाचा है .
सुधर जाओ #GodiMedia https://t.co/cb64UEYnau— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) January 3, 2020
Kal @Javedakhtarjadu sir ne @chitraaum Ji ko Journalist ko class laga di…Guys see the below link..kaise ho rhi hai bezzati..https://t.co/kEaK9AKyvS
— Aman Kumar (@aman_kks90) January 3, 2020
चित्रा त्रिपाठी को बेनकाब करते जावेद अख्तर साहब !!! pic.twitter.com/0Lwb94NB8t
— Sanjay Tripathi (@SanjayTripathi_) January 3, 2020
जावेद अख्तर साहब इतनी घनघोर बेइज्जती आपने कर दिया शायद लाइव की वजह से वीडियो एडिट नही हो पाया मैडम को आपने बीच में रहने की सलाह देकर अपना आजतक पे आने का पत्ता काट लिया अब आरटी करके दूर तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी आप सबकी है ।#GodiMedia #YogiKaJungleRajpic.twitter.com/LcQWYFiFpI
— Wasiuddin Siddiqui (@WasiuddinSiddi1) January 2, 2020
Arreee reee mohtarma ka shkal dekhne layeq tha https://t.co/1miqmYmP9t
— Mozammil mallick (@Iammozumallick) January 3, 2020
@aajtak की चित्रा त्रिपाठी ने जावेद अख्तर जी से सवाल किया; “CAA के नाम पर विपक्षी लोग राजनीति चमका रहे हैं। तो CAA पर आपका क्या मत है?”
जावेद जी ने तुरंत रोका:
“CAA के खिलाफ खड़े लोग राजनीति चमका रहे हैं? पत्रकार हैं तो सवाल करें। अब दुबारा ऐसा सवाल न करना।” चित्रा खामोश हो गई।— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) January 2, 2020
बता दें कि इससे पहले भी कई बार जावेद अख्तर न्यूज चैनल के एंकरों को लाइव शो में अपनी बातों से लाजवाब कर चुके हैं। पिछले साल भी एक मशहूर एंकर को लाइव शो में जावेद अख्तर ने अपने जवाबों से कई बार शर्मिंदा किया था। उस इंटरव्यू का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।