भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम देश के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी के तौर पर मशहूर हो गया है। जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने लाखों प्रशंसक बना लिए हैं। अपने हुनर के दम पर बुमराह आज क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी बन गए हैं। इन दिनों बुमराह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। बुधवार को बुमराह की मां का जन्मदिन था जिसके अवसर पर उन्होंने अपनी मां के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। बुमराह ने इस तस्वीर के साथ-साथ अपनी मां के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा “हैप्पी बर्थडे मां, आज दुनिया में मेरे पास जो भी है सिर्फ आपकी बदौलत है। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे आपके जैसी मां मिली हैं। दुनिया की बेस्ट मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
वहीं ट्विटर यूजर्स बुमराह की इस तस्वीर को काफी पंसद कर रहे हैं और उनकी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही वे बुमराह की मां का शुक्रियाअदा भी कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि बुमराह के प्रशंसक उनकी मां को किस बात के लिए शुक्रिया कह रहे हैं, तो आपको हम बता दें कि ट्विटर यूजर्स उन्हें शुक्रिया इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने देश के लिए इतना बेहतरीन क्रिकेटर जो दिया है। बुमराह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा जन्मदिन की शुभकामनाएं आंटी और आपका शुक्रिया जो आपने हमें बूम-बूम बुमराह दिया।
Happy birthday mom whatever I have in this world is because of you.I am really lucky to have a mother like you.And you are the most special person in my life . Happy birthday to the best mom in the worldpic.twitter.com/MUPsu6iVCU
— Jasprit bumrah (@Jaspritbumrah93) November 30, 2017
Happy birthday aunty & thanq for giving us boom boom Bumrah @Jaspritbumrah93
— Queens of cricket(@queensofcricket) November 30, 2017
एक ने लिखा आपकी मां के जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं और उनका बहुत शुक्रिया कि उन्होंने दुनिया को जसप्रीय बुमराह जैसा तोहफा दिया। एक ने लिखा आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं आंटी, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया टीम इंडिया को बुमराह देने के लिए। इसी तरह बुमराह की मां को कई लोगों ने धन्यवाद कहा और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
Praying for your mum’s good health on her birthday. And a big thank you for her gift to the world i.e. Jasprit Bumrah!
—अभिषेक झा (@bhartiyabhakt) November 30, 2017
Wish you many more happy returns of the day aunty thank you so much for giving bumrah for team India
— Raja Sekhar kondumahanthi (@RajaSekhar5979) November 30, 2017