जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान में यात्रा के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वासिम के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले यात्री को दंडित करने की मांग की है। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “एयर विस्तारा द्वारा पुलिस के समक्ष उस यात्री की पहचान की जानी चाहिए और कानूनी कार्रवाई के लिए मामला दायर करना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि ‘वह मेरे पैरों पर गिर गया इसलिए मैंने उसे माफ कर दिया। ये बेवकूफी नहीं चलेगी”  उमर का यह बयान 17 वर्षीय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कश्मीरी अभिनेत्री द्वारा अपनी दुखद यात्रा की शिकायत करने के बाद आया है जिसमें जायरा ने कहा कि विमान में उनकी पिछली सीट पर बैठा अधेड़ उम्र का शख्स अपना पैर उनकी गर्दन और पीठ पर रगड़ रहा था।  राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी दंगल की अभिनेत्री से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया है। वहीं, विस्तारा एयरलाइंस ने इस मामले की जांच की बात कही है। एयरलाइंस ने ट्विटर पर लिखा, “हमने जायरा वसीम के अनुभव से संबंधित खबरें देखी हैं। हम विस्तृत जांच कर रहे हैं और हर तरह से जायरा का समर्थन करेंगे। ऐसे व्यवहार को हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

[jwplayer f9z0jnZI-gkfBj45V]

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, ‘कोई भी छेड़छाड़, महिलाओं के साथ अपराध के मामले में तुरंत और प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए, दो बच्चों की मां होने के नाते मैं इस घटना से काफी दुखी हूं, उम्मीद करती हूं कि इस मामले से जुड़े अधिकारी कड़ी कार्रवाई करेंगे।’

ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने इस मामले में पोक्सो कानून के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोक्सो कानून नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और रेप की घटनाओं से निपटने के लिए बनाया गया है।