इजरायल के न्यूज चैनल पर न्यूज एंकर खबर पढ़ रही थी। खबर पढ़ते-पढ़ते अचानक एंकर के आंसू आ गए। दरअसल इजरायल सरकार ने इजरायल के चैनल वन को बंद करने का फैसला कर लिया था। जब यह खबर आई तब एंकर प्रोग्राम कर रही थी। जब उसे पता चला कि इस चैनल पर यह उसका आखिरी शो है तो उसके आंसू निकल आए। वीडियो में उसके बोलने से पता चल रहा है कि वह कह रही है कि ये क्या हुआ? इस बीच एक ब्रेकिंग न्यूज आ रही है कि संसद में कहा गया है कि आज से यह चैनल बंद हो जाएगा। आज रात हमारा आखिरी न्यूज प्रोग्राम  होगा। वह थोड़ी रोते हुए बोलती है कि यह हमारा आखिरी कार्यक्रम होगा। रोने की वजह से एंकर की आवाज उतनी साफ नहीं आ रही थी जितनी कि पहले आ रही थी।

वह कहती है कि इसके बाद काफी चैनल में काम करने वाले लोगों की नौकरी चली जाएगी। मुझे उम्मीद है कि वह सब नई नौकरी ढूंढ लेंगे और पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग का मजबूत होना जारी रहेगा। चैनल वन के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर 55 सेकेंड के इस वीडियो को 9 मई को डाला गया था। अब तक इसे 3.55 लाख लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर अब तक 450 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं वहीं करीब 2,000 लोग इसे शेयर कर चुके हैं। खबरों के मुताबिक चैनल के कर्माचारियों को इस बात का अंदाजा था कि इजरायल ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी चैनल को बंद करेगी, लेकिन अचानक इतनी जल्दी बंद कर देगी इसका अंदाजा नहीं था।

इजरायल के पहले न्यूज चैनल के कर्मचारियों ने सोचा था कि चैनल को 15 मई को बंद किया जाएगा। रात को जब चैनल को बंद करने से पहले सभी चैनल के सभी कर्मचारी न्यूजरूम में राष्ट्रगान कर रहे थे तब उनमें से कई लोग रो रहे थे। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने राजनीतिक लड़ाई के चलते इस चैनल को बंद करने का फैसला लिया है। नेतनयाहू ने कहा है कि शटडाउन एक नया संगठन बनाने के लिए सुधारों का हिस्सा है। हालांकि, चैनल के कर्मचारियों और विपक्षी सांसदों ने उन पर मीडिया को नियंत्रित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।