इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ बुधवार को गुजरात दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो किया, इसके बाद दोनों नेताओं ने आश्रम का दौरा भी किया। साबरमती आश्रम में इजरायली पीएम और उनकी पत्नी महात्मा गांधी से जुड़ी चीजों को देखा। इस दौरान दोनों ने वहां चरखा भी चलाया। आश्रम से लौटते वक्त मिस्टर एंड मिसेज़ नेतन्याहू ने विसिटर्स डायरी में साबरमती आश्रम के लिए अपनी बात भी लिखी। लेकिन डायरी में अपनी बात रखते हुए इजरायली मेहमान से एक बड़ी गलती हो गई। इस गलती पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी चुटकी ले रहे हैं।

दरअसल हुआ ये कि डायरी में इजरायली मेहमान द्वारा लिखा गया कि मानवता के महान पैगम्बर महात्मा गांधी के आश्रम के दर्शन करना प्रेरणादायक रहा। ये संदेश अंग्रेजी भाषा में लिखा गया। अंग्रेजी में लिखते वक्त गांदी की स्पेलिंग गलत हो गई।

इजरायली प्रधानमंत्री की इसी गलती पर लोग उनकी चुटकी ले रहे हैं।

https://twitter.com/BorkarSonal/status/953522646167166981

आपको बता दें कि चरखा चलाने के बाद दोनों देश के नेताओं ने पतंग भी उड़ाई, पीएम मोदी ने इस दौरान पतंग के बारे में भी समझाया। साबरमती आश्रम के बाद ये दोनों नेता शाम को बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने छह दिवसीय भारत दौरे के तीसरे दिन यानी मंगलवार को आगरा में ताजमहल के ‘दर्शन’ किए। इस दौरान नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी मौजूद रहीं। नेतन्याहू और सारा ने ताजमहल के सामने बैठकर फोटो भी खिंचवाई। पीएम ऑफ इजरायल के ट्विटर हैंडल के जरिए नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने ताजमहल की तारीफ भी की।