इंटरनेशनल बास्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह से शादी रचाने वाले क्रिकेटर ईशांत शर्मा को एक खास सलाह मिली है। टीम इंडिया में उनके साथी रहे पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और अब ट्विटर पर चौके-छक्के लगा रहे विरेंदर सहवाग ने शर्मा को शादी के बाद खुशमिज़ाज जिंदगी का सीक्रेट बताया है। सहवाग ने दोनों की शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी और ईशांत के लिए लिखा, ”शांत मत रहना ईशांत” अब सहवाग इशारों-इशारों में ईशांत को क्या समझाना चाहते थे, ये तो वही जानें। ईशांत और प्रतिमा ने शुक्रवार (9 दिसंबर) को गुड़गांव में सात फेरे लिए। दोनों ने 19 जून को सादे समारोह में सगाई की थी शादी में भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार प्लेयर युवराज सिंह, रेसलर योगेश्वर दत्त भी शामिल हुए। ईशांत ने शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया था। न्योता देने के लिए ईशांत के साथ प्रतिमा भी गई थी। हालांकि मोदी शादी में नहीं आए।
अंदरखाने ऐसी चर्चा थी कि ईशांत और प्रतिमा दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीडीए स्पोर्ट्स कॉन्पलेक्स के पास ही बास्केटबॉल कोर्ट में मिला करते थे। 2011 में RIBA लीग में ईशांत शर्मा चीफ गेस्ट बनकर आए थे तभी दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी। प्रतिमा सिंह वाराणसी से खेलती हैं और उन्होंने भारतीय बास्केटबॉल टीम का विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में प्रतिनिधित्व किया है। वह भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कप्तान भी हैं। देश के बास्केटबाल जगत में ‘सिंह बहनों’ के नाम से मशहूर प्रतिमा पांच बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी सभी बहनें भी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और वे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं।
Congratulations @ImIshant Sharma and Pratima on your marriage.
Shaant mat rehna iShaant . pic.twitter.com/0mA92MVv55— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 11, 2016
सहवाग शादीशुदा क्रिकेटरों की खिंचाई करने में खासे आगे रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को बधाई दी तो दोनों क्रिकेटर्स की पत्नियां भी मैदान में आ गई थीं। सहवाग ने लिखा था, ”अश्विन को सातवीं बार मैन ऑफ द सीरीज के लिए ढेरों बधाई। एक शादीशुदा आदमी ही घर जल्दी जाने की अहमियत को समझ सकता है।”
अश्विन सिर्फ “LOL वीरु पा” लिखकर चुप हो गए। मगर उनकी पत्नी प्रीती ने सफाई देते हुए लिखा कि मैच जल्दी खत्म होने के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है। इसपर मिसेज सहवाग (आरती सहवाग) भी बातचीत में शामिल हो गईं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘उनकी तरह से भी कभी कोई दबाव नहीं रहा, ये तो सहवाग ही थे जिन्हें जल्दी रहती थी।’