बीते सोमवार (7 अगस्त, 2017) को रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में मनाया गया। इस दिन बहन ने भाई के हाथ पर राखी बांधी। इस दौरान हजारों-लाखों लोगों ने बहन के हाथ से बंधी राखी की तस्वीरें भी सोशल साइट्स पर शेयर की। कुछ भारतीय टीम के क्रिकेटरों ने भी ऐसी ही दिल को छू लेने वाली राखी की तस्वीरें साझा की। तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी ऐसी ही एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। गौरतलब है कि इससे पहले इरफान पत्नी के साथ खींचीं कई तस्वीरों को भी सोशल साइट्स पर शेयर कर चुके हैं। हालांकि उन तस्वीरों पर कई यूजर्स ने उनके घोर इस्लामिक होने का आरोप लगाया था। क्योंकि इन तस्वीरों में इरफान खान की पत्नी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इस कई यूजर्स ने उनपर जमकर निशाना साधा। अब बीते मंगलावर (8 अगस्त, 2017) को भी इरफान पठान ने कलाई पर बंधी राखी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसपर कई यूजर्स ने उनपर निशाना साधा और सिर्फ खुद की तस्वीर शेयर किए जाने पर सवाल उठाए। कई यूजर्स ने उन्हें गैर इस्लामिक भी करार दिया। फरवरी साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ हैटट्रिक लेने वाले इरफान के खिलाफ कई यूजर्स ने भद्दे कमेंट भी किए।

जानकारी के लिए बता दें कि इरफान की राखी वाली इस तस्वीर को सोशल मीडिया के तीनों प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया। इस दौरान करीब 1700 लोगों ने तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। इरफान की इस तस्वीर पर एक फेसबुक यूजर जाकिर खान ने लिखा, ‘हराम।’ वसीम रजा लिखते हैं, ‘ये इस्लाम में नहीं है इरफान भाई।’ मोहम्मद सदरे आलम लिखते हैं, ‘इरफान को तो इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है।’ इस दौरान कई अन्य यूजर्स ने सिर्फ खुद की तस्वीर शेयर किए जाने पर इरफान पर सवाल उठाए।

गौरतलब है कि इरफान ने इंस्टाग्राम पर ही अपने विरोधी को इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसी बकवास बातें करनी बंद कर देनी चाहिए। बता दें कि कई यूजर्स ने उन्हें सलाह भी दी कि इरफान को क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इरफान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘जो लोग धर्म के आधार पर गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये कुछ नहीं दिखाता। बंद कीजिए ऐसी बकवास बातें करना। बंद कीजिए एक दूसरे को नीचा दिखाना।’