ईरान में एक लड़की को फुटबॉल मैच देखने के कारण जेल होने का मामला सामने आया है। दरअसल यह लड़की, लड़कों की तरह कपड़े पहनकर मैच देखने पहुंची थी, लेकिन पहचाने जाने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि ईरान में महिलाओं के पुरुष एथलीटों के मैच देखने पर प्रतिबंध है। वह सिर्फ महिला एथलीटों के मैच ही स्टेडियम में जाकर देख सकती हैं। गिरफ्तार की गई लड़की ने गिरफ्तारी के बाद अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
यह तस्वीर Zeinab_perspolisi_ak8 अकाउंट से पोस्ट की गई है। इस तस्वीर में गिरफ्तार की गई लड़की एक पुलिस वैन में बैठी दिखाई दे रही है। इसके साथ ही जैनब ने कुछ और तस्वीरें भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में जैनब स्टेडियम में दिखाई दे रही है और उसने कैप पहना है और अपने मुंह को एक कपड़े से ढक रखा है। बता दें कि ईरान में साल 1979 में हुई चरमपंथी क्रांति के बाद से महिलाएं स्टेडियम जाकर मैच नहीं देख सकती हैं। हालांकि अब इस नियम का जमकर विरोध हो रहा है और इस साल मार्च से अब तक करीब 35 महिलाओं को फुटबॉल मैच देखने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
ईरान में महिलाएं लंबे समय से स्टेडियम में मैच देखने की लड़ाई लड़ रही हैं। कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ताओँ के एक समूह ने 2018 फीफा वर्ल्ड कप के दौरान भी ईरान के इस नियम का विरोध किया था और ईरानी महिलाओं को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति देने की मांग की थी। ऐसा नहीं है कि ईरान में महिलाओं के सिर्फ स्टेडियम में मैच देखने पर ही प्रतिबंध है, बल्कि वहां पर महिला एथलीटों का हिजाब में रहना अनिवार्य है। इतना ही नहीं ईरान की सरकार ने तो अन्य देशों की महिला एथलीटों को भी हिजाब में ही खेलने का फरमान सुना दिया था। जिसके बाद ईरान को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।