पूर्व आईपीएस ऑफिसर संजीव भट्ट ने फिर से एक विवादित ट्वीट किया है। संजीव भट्ट ने लिखा है कि सुना है कि मनुस्मृति की तरह संघ के लोग भी कामसूत्र का पवित्र वर्जन ला रहे हैं। बता दें कि कामसूत्र भारत की प्राचीनतम शास्त्रों में से एक है। इस किताब में सेक्स और पारिवारिक जिंदगी से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं। इसे महान ऋषि वात्स्यायन ने लिखा है। इस किताब को सेक्स गाइड की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है। संजीव भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ अभी अभी सुना है कि मनुस्मृति की तरह संघी कामसूत्र का भी पवित्र वर्जन ला रहे हैं वे लोग इसे काउमसूत्र कहेंगे।’ बता दें कि देश में गाय पर चल रहे बहस के बीच संजीव भट्ट ने कामसूत्र के साथ गाय को भी जोड़ दिया है। उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। संजीव भट्ट पहले भी बीजेपी, केन्द्र सरकार और आरएसएस के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं। गोपाल नाम के एक यूजर ने लिखा, सॉरी डियर तुम्हारे लिये इससे गंदा शब्द नही मिला। एक यूजर ने लिखा है कि पता नहीं ऐसे सनकी लोग हमारे महान देश के साथ क्या करना चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अपने बकवास को जारी रखो तुम केजरीवाल को टक्कर दे रहे हो। एक यूजर का कहना है कि आप किस दुनिया में हो मिस्टर भट्ट इनलोगों ने पहले से ही काउमसूत्रा तैयार कर लिया है।
Just heard that, like Manusmriti, the Sanghis are going to have a sanitized version of the Kamasutra.
They’ll call it the Cowmasutra.
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) July 23, 2017
बता दें कि संजीव भट्ट 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं। लेकिन सरकार ने उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट ने 2002 में हुए गुजरात दंगों के मामले में उस समय की गुजरात सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया था। उस समय वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
Dunno what these disgusting creatures have planned to do with our great nation
— Ƈσмяα∂єѕѕ Ƒєнмєєηα (@fehmeenavoice) July 23, 2017
No no red light mei be imaandaari hoti hai ye beimaan na ghar ka n ghat ka jo roti fenkta hai iski gulami fir dar dar bhikh mangta firta hai
— anju purohit (@shakunir) July 23, 2017
Sorry dear इससे गन्दा word मिला नहीं…
— Gopal (@gopalsharma76s) July 23, 2017
Keep it up!.. you are seriously competing with Arvind Kejriwal.
— Utkarsh Suryavanshi (@Saffronwing1) July 23, 2017
I doubt how come @sanjivbhatt got so much liberty in criticising sanghis. Whereas zakirnaik got framed?..any deal with elites??sir
— Syed Rahmath Ali (@RahmathSd) July 23, 2017
In which world you are living Mr. Bhatt?
They already have Cowmasutra.
Remember Sanghi Hindutva is perennially pre-Amoeba era.— अबु हुसैन (@iqbalajnabee) July 23, 2017