केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 के लिए हो रही खिलाड़ियों की नीलामी पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि इन क्रिकेटर्स को जितने पैसे मिल रहे हैं वह उसके आधे के भी लायक नहीं है। साथ ही साथ सुप्रियो ने खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम पर ज्यादा से ज्यादा टैक्स लगाने की मांग भी की है। सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा, ‘आईपीएल में बहुत से खिलाड़ियों को जितना पैसा मिल रहा है वह उसके आधे के लायक भी नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम पर अधिक टैक्स लगाया जाएगा ताकि उनके पैसों से देश को लाभ हो सके।’

सुप्रियो के ट्ववीट के बाद बहुत से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने केंद्रीय मंत्री को घेरते हुए सवाल किया कि उन्हें किसने इस बात का अधिकार दिया कि कौन किसके लायक है इस बात का फैसला कर सकें। एक ट्वीटर यूजर ने कमेंट किया कि हर किसी को पकौड़े बेचना चाहिए और जो दिन के 200 रुपए से ज्यादा कमाए उसे एंटी नेशनल घोषित कर दिया जाना चाहिए। वहीं एक यूजर ने कहा कि क्रिकेट में राजनीति को लेकर मत आइए।

बता दें कि इस वक्त आईपीएल को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। नीलामी के पहले दिन यानी शनिवार को इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स आईपीएल के इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके अलावा दूसरे दिन यानी रविवार को जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। इन्हें भी राजस्थान ने 11 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा। पहले दिन की नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे और लोकेश राहुल रहे। मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा तो वहीं 11 करोड़ में ही किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल को खरीदा। वहीं विराट कोहली को आरसीबी ने और रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स ने पहले ही रिटेन कर लिया था।