आईपीएल के 10वें सीजन के लिए सोमवार(20 फरवरी) को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 10वें आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे। उन्हें पुणे की टीम ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा। लेकिन भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा नहीं बिके। हालांकि अभी इशांत शर्मा के बिकने का एक और मौका बाकी है। इस आईपीएल में स्पिनर कर्ण शर्मा सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ 20 लाख करोड़ रुपये में खरीदा। कर्ण की बेस प्राइज 30 लाख रुपये थी। कर्ण के अलावा ए नटराजन ( 3 करोड़) और वरुण एरॉन( 2.80 करोड़) में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। इस आईपीएल में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा चौकाया तो वो रहे अफगानिस्तान के 18 साल के लेग स्पिनर राशिद खान। राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा। राशिद खान का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। पिछले आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले पवन नेगी में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले पवन नेगी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय तेज गेंदबाजो में इशांत शर्मा के अलावा इरफान पठान और आरपी सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी किसी ने नहीं खरीदा। नीलामी के साथ ही ट्विटर पर #IPLAuction ट्रेंड्स करता रहा। इशांत शर्मा के ना बिकने का ट्वीटर पर मजाक उड़ाया गया। पढ़ें कुछ मजेदार ट्विट-

एक फैन ने लिखा, अब बच्चों के पैरेंट्स उनसे कहेंगे, देखो बेटा, शर्मा जी का बेटा बिकाऊ नहीं है…सीखो उससे कुछ।

https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/833547509267984384?ref_src=twsrc%5Etfw

https://twitter.com/Allrounderhp/status/825752680303886339

 

पिछले सीजन में इशांत शर्मा पुणे की टीम में थे लेकिन उन्‍हें रीलीज कर दिया गया था। इससे पहले इशांत शर्मा हैदराबाद और कोलकाता के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं। इस आईपीएल में 357 में से 130 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें न्यू जीलैंड के 19, ऑस्ट्रेलिया के 30, साउथ अफ्रीका के 13, वेस्ट इंडीज के 21, इंग्लैंड के 9, बांग्लादेश के 6 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 62 बल्लेबाज, 117 गेंदबाज, 148 ऑल राउंडर, 30 विकेट कीपर शामिल हैं। ईशांत शर्मा समेत 7 खिलाड़ी 2 करोड़ की टॉप कैटिगरी में शामिल हैं, जबकि 15 खिलाड़ियों का रिजर्व प्राइस 1-1.5 करोड़ रुपये है। 227 खिलाड़ियों की आईपीएल में पहली बार एंट्री हो रही है।