इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 में 31वां मैच मंगलवार को मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच हुआ। इस मैच में आरसीबी ने 14 रन से जीत हासिल की। मैच में 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मुंबई के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन बिना खाता खोले आउट हो गए, फिर कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी मैदान पर नहीं चल सका। शर्मा भी जीरो पर आउट हो गए। इस मैच में आरसीबी की जीत पर अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है तो वह हैं विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक। दरअसल, डि कॉक ने ही रोहित शर्मा का कैच पकड़ा था। सोशल मीडिया पर हर कोई उनके कैच की तारीफ कर रहा है।
जहां, हर तरफ डि कॉक की तारीफ हो रही है तो वहीं इंग्लैंड की एक ऐसी महिला क्रिकेटर भी हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के इस क्रिकेटर पर जमकर चुटकी ली है। हम बात कर रहे हैं सारा टेलर की। इस महिला क्रिकेटर ने डि कॉक द्वारा लिए गए कैच को बेहद ही आसान कैच करार दिया है। ऐसा उन्होंने एक तरह से डि कॉक के मजे लेने के उद्देश्य से किया है। दरअसल, बहुत से क्रिकेट फैन्स ऐसा मानते हैं कि टेलर और डि कॉक की शक्लें काफी हद तक एक-दूसरे से मिलती हैं। यह बात खुद टेलर ने भी स्वीकार की है। यही कारण है कि जब मंगलवार के मैच के बाद हर जगह डि कॉक की तारीफ की जा रही थी तब एक यूजर ने मजे लेते हुए ट्वीट कर कहा कि सारा टेलर ने बहुत ही शानदार कैच लेते हुए रोहित शर्मा को आउट किया। यूजर के इसी ट्वीट पर टेलर ने भी मजे लेते हुए कहा कि यह उनके लिए बेहद ही आसान कैच था। उन्होंने ट्वीट कर इसे ब्रेड एंड बटर करार दिया।
Bread and butter…. https://t.co/SspT5JcGUs
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) May 2, 2018
बता दें कि टेलर ने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट करते हुए डि कॉक के चेहरे की तुलना खुद से की थी। इसके लिए उन्होंने दो तस्वीरें पोस्ट की थी और कहा था कि डि कॉक महिलाओं की तरह ड्रेस पहनकर इंग्लैंड के लिए खेलते हैं।
Secrets out…. pic.twitter.com/t05grlU3J5
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) January 20, 2018