वेस्टइंडीज के धुंआधार बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर क्रिस गेल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। गेल न केवल आईपीएल की चार पारियों में 252 रन बनाने को लेकर चर्चा में हैं, बल्कि वह अपने डांस को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में गेल ने हिंदी गाने ‘तारे गिन-गिन याद में तेरी…’ में बेहद ही अनोखा डांस किया। उनके डांस का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जो भी उनके डांस को देख रहा है काफी हैरानी जता रहा है। वहीं बहुत से लोग गेल के डांस देखकर उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि गेल कुछ अन्य क्रिकेटर्स के साथ एक पार्टी में ‘तारे गिन-गिन’ गाने में बेहद मग्न होकर डांस कर रहे हैं। उन्हें देखकर कोई भी यह कह सकता है कि वेस्टइंडीज के इस आक्रामक बल्लेबाज ने इस पार्टी में बेहद एन्जॉय किया होगा।

Universe Boss – Party Time

A post shared by Indian Cricket Team (@cricket.freak) on

ऐसा नहीं है कि क्रिस गेल ने पहली बार किसी हिंदी गाने पर डांस किया है। इससे पहले भी गेल के कई डांस वीडियो काफी वायरल हो चुके हैं। हाल ही में उनका ‘गंगनम स्टाइल’ गाने पर डांस करने का वीडियो भी काफी चर्चा में आया था। इससे पहले गेल द्वारा हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के गाने पर डांस करने का वीडियो भी सामने आ चुका है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसमें दिख रहा था कि गेल सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंखों का काजल’ पर बेहद ही शानदार डांस कर रहे हैं। सपना ने खुद इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया था। इसमें गेल ने सपना चौधरी के डांस स्टेप को काफी हद तक कॉपी करने की कोशिश की थी।

वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले गेल ने भारत के लोगों के लिए एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें वह भांगड़ा करते नजर आ रहे थे। बता दें कि गेल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में मात्र 4 मैच खेले और जिनमें से दो मैचों में उन्होंने अर्धशतक और एक में शतक जड़ा।