आईफोन का क्रेज युवाओं में किस कदर है यह आप अहमदाबाद के उज्जवल शाह की दीवानगी से अंदाजा लगा सकते हैं जो आईफोन 16 का सबसे पहला खरीददार बनने के लिए अहमदाबाद से मुंबई पहुंच गए और 21 घंटे लाइन में लगकर फोन हासिल भी कर लिया। जी हां, उज्जवल शाह शुक्रवार से ही सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। आईफोन के प्रति उनकी दीवानगी को लोग पागलपन करार दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें उनके कपड़े को लेकर ट्रोल किया है।

आईफोन 16 खरीदने वाले पहले शख्स बने उज्जवल

अहमदाबाद के रहने वाले उज्जवल शाह मायानगरी के बीकेसी स्थित स्‍टोर के बाहर 21 घंटे तक लाइन में लगकर सबसे पहला आईफोन 16 खरीदने वाले शख्स बने। उज्ज्‍वल शाह ने बताया कि मैं अहमदाबाद से आया हूं। मैं पिछले 21 घंटों से कतार में खड़ा हूं। मैं कल सुबह 11 बजे से यहां हूं। आज सुबह 8 बजे स्टोर में प्रवेश करने वाला मैं पहला व्यक्ति होऊंगा। मैं आज बहुत उत्साहित हूं। पिछले 17 घंटे से लाइन में लगा हूं।

आईफोन 15 के लिए किया था 17 घंटे इंतजार

उज्जवल के लिए यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने सबसे पहला आईफोन खरीदने के लिए घंटों इंतजार किया हो। उन्होंने बताया है कि आईफोन 15 के समय भी उन्होंने करीब 17 घंटे इंतजार किया था। उज्जवल ने कहा कि आईफोन 15 के अनुभव के आधार पर मुझे यकीन था कि मैं फिर से ऐसा कर सकता हूं और मैंने 21 घंटे इंतजार करने का रिस्क उठाया। बता दें कि उज्जवल ने iPhone 16 Pro Max सफेद कलर का खरीदा।

इस महीने के शुरू में लॉन्च हुआ था आईफोन 16

बता दें कि हाल ही में iPhone 16 सीरीज को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में चार फोन हैं- iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Plus। जिन लोगों ने 13 सितंबर से शुरू हुई प्री-बुकिंग में फोन बुक किया था, उन्हें इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो गई है। iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये (128 जीबी) और 89,900 रुपये (256 जीबी) है। iPhone 16 Plus के 128 जीबी मॉडल की कीमत 89,900 रुपये, 256 जीबी की कीमत 99,900 रुपये और 512 जीबी की कीमत 1,19,900 रुपये है। iPhone 16 Pro 1,19,00 (128जीबी), 1,29,900 (256जीबी), 1.49,900 (512जीबी) और 1,69,900 (1 TB) में उपलब्ध है।