International Women’s Day 2019 के मौके पर रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर एक मैसेज पोस्ट कर अपने जीवन की ‘4 सबसे मजबूत महिलाओं’ के प्रति सम्मान दिखाया। रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा कि 4 मजबूत महिलाओं ‘मेरी मां, मेरी सास,मेरी पत्नी और मेरी बेटी’ से घिरे रहने से उन्हें काफी खुशी मिलती है। बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी के पति और राहुल गांधी के जीजा हैं। राबर्ट वाड्रा ने इस पोस्ट में दो तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें से एक तस्वीर में रॉबर्ट वाड्रा अपनी मां मौरीन वाड्रा और सास और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में रॉबर्ट वाड्रा एक मेज के पास खड़े हैं, जिस पर केक रखा हुआ है। वहीं रॉबर्ट वाड्रा द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर उनकी पत्नी प्रियंका गांधी और उनकी बेटी की है।
अपने परिवार की इन महिलाओं की तारीफ करते हुए वाड्रा ने लिखा कि ‘इन्हें मेहनती, निर्भीक, दयालु और समर्पित जैसे शब्दों से परिभाषित किया जा सकता है। मेरा संदेश है कि आज और हर दिन, तुम्हारा दिन है! उसे भरपूर जिओ। भारत तुम्हारें सपनों की तरह सुरक्षित बनें।’ बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जमीन सौदों में गड़बड़ी के मामले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रहा है। बीते माह रॉबर्ट वाड्रा की मां मौरीन वाड्रा से भी ईडी ने पूछताछ की थी। रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जब ईडी की पूछताछ के बाद वह लौटेंगे तो इनके साथ इस दिन को सेलिब्रेट करूंगा। मैं पिछले 10 दिनों और 64 घंटों के दौरान ईडी के साथ पूछताछ में सहयोग कर रहा हूं। मेरा न्याय और सत्य में पूरा विश्वास है।

रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा है कि मैं कई महिलाओं को जानता हूं, जो अपने अधिकारों के लिए दृढ़ता से खड़ी रही हैं। जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों जैसे व्यापार, विज्ञान, वित्त (फाइनेंस), खेल आदि में काफी तरक्की हासिल की है। गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा राजनीति में उतरने के संकेत भी दे चुके हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर ही शेयर किए गए एक पोस्ट में रॉबर्ट वाड्रा ने लोगों की सेवा करने की बात कही थी। हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि ‘मैं इसी देश में हूं, यहां ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने देश को लूटा और फरार हो गए। उनका क्या? मैं हमेशा इसी देश में रहूंगा। मैं इसे छोड़कर नहीं जाऊंगा और जब तक निर्दोष साबित ना हो जाऊं, तब तक सक्रिय राजनीति में भी नहीं उतरुंगा।’
