इंस्टाग्राम ने सिंगापुर की भारतीय मूल की ब्लॉगर आरती ओलिविया दुबे की कुछ बिकनी फोटोज साइट से हटाने को लेकर माफी मांगी है। दुबे ने बीते दो हफ्ते तक वेबसाइट की इस हरकत के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इंस्टाग्राम ने माफी मांगते हुए कहा कि तस्वीरें ‘गलती से’ हट गईं।
प्लस साइज की ब्लॉगर आरती उस वक्त नाराज हो गईं जब इंस्टाग्राम ने 21 मई की बिकनी शूट से जुड़ी उनकी और दो अन्य प्लस साइज मॉडल की फोटोज हटा दीं। 1 जून को आरती ने इंस्टाग्राम की ओर से मांगी गई माफी को पोस्ट किया। साथ में लिखा, ‘दो हफ्ते हो चुके हैं। इंस्टाग्राम मैं तुम्हारी माफी को कबूल करती हूं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बदलेगा। तुमने वापस से तस्वीर पोस्ट कर दी है, लेकिन किस कीमत पर? तुम मेरी सभी प्लस साइज फ्रेंड्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम या फेसबुक से हटाने के लिए जवाबदेह हो।’
डिलीट की गई फोटो को ओलिविया ने फिर से 23 मई को पोस्ट किया। साथ में लिखा, ‘यह वो तस्वीर है, जिसके बारे में ट्रोल करने वाले और मोटापे की वजह से लोगों का मजाक उड़ाने वालों ने शिकायत की। तुमने इसे डिलीट कर दिया। यह तस्वीर किस तरह से घृणा फैलाने वाला, तकलीफ पहुंचाने वाले या अश्लील है? क्या स्विमसूट पहनी तीन मोटी लड़कियां पोर्न, नस्लवाद फैलाते हैं? या लोग स्विमसूट में सिर्फ छरहरी लड़कियों को देखना चाहते हैं?’ इसके बाद, ओलिविया ने बिकनी शूट की कई अन्य फोटोज पोस्ट करके अपनी राय जाहिर की।
ये रहीं वे फोटोज