कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। रोज घाटी को लेकर नए नए वीडियो सामने आते ही रहते हैं। लेकिन इस बार दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे का एक वीडियो सामने आया है। इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से गुजर भारतीय सेना के जवानों को देखकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। लोगों के इस अभिवादन से खुश सेना के जवानों ने भी लोगों से हाथ मिलाकर उनका समर्थन किया। दरअसल पिछले सेना के पूर्व कर्मचारियों के बीच भोपाल में में शौर्य स्मारक पर बोलेत हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीमा पर जान गंवाने वाले सेना के जवानों के दिखे पर उन्हें सम्मान दें। उन्होंने तब कहा था कि विदेशों में जब कहीं आम नागरिक सेना के जवानों को देखते हैं तो वो उनका तालियों के साथ सम्मान करते हैं। क्या हम इस परंपरा की शुरूआत नहीं कर सकते क्या। लगता है प्रधानमंत्री मोदी की अपील का असर दिखाई दे रहा है। घाटी में रोज पत्थरबाजी की खबरों के बीच इस तरह का स्वागत निश्चित है सेना के जवानों को पसंद आया होगा। ये वीडियो मेजर गौरव आर्या ने अपनी ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलीबारी का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान की 5 सैन्य चौंकियों को तबाह करते हुए 8 सैनिक मार गिराए हैं। बताया जा रहा है कि नौशेरा के दो गांव झंगेर और शेर मकेड़ी पर पाकिस्तान की तरफ से मौर्टार के गोले दागने के साथ ही फायरिंग भी शुरू हो गई। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देते हुए इधर से भी गोले दागने शुरू कर दिये। सेना के अधिकारियों की मानें तो भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तानी पोस्ट को जान माल का भारी नुकसान सहना पड़ा। भारतीय सेना के मुताबिक भारत की तरफ से फायरिंग के बाद पाकिस्तनी सीमा में एंबुलेंस और हेलीकॉप्टरों की आवाजाही तेज हो गई।