भारत ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को मात दे दी है। श्रीलंका का आठवां विकेट गिरते ही मेजबान टीम की पारी समाप्त हो गई। उसके दो खिलाड़ी असेला गुनारत्ने और कप्तान रंगना हेराथ रिटायर्ड हर्ट हैं। रवींद्र जाडेजा और आर अश्विन ने तीन-तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। जबकि उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला। श्रीलंका को पहला झटका सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा (10) के रूप में लगा, जो मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद उमेश यादव ने मेजबान टीम को दूसरा झटका देते हुए गुनाथिलाका को पवेलियन भेजा। तीसरा विकेट कुशाल मेंडिस और चौथा एंजेलो मैथ्यूज के रूप में गिरा। इसके बाद तो थोड़े-थोड़े अंतराल पर श्रीलंका के विकेट गिरते रहे। मेजबान टीम के सामने 550 रनों का लक्ष्य था, जिसे वह पा नहीं सकी। भारत ने अपनी दूसरी पारी 240/3 रनों पर घोषित की और उसे श्रीलंका पर 549 रनों की बढ़त मिली थी। इससे पहले चौथे दिन के पहले सत्र में कप्तान विराट कोहली ने 17वां टेस्ट शतक जड़ा। वह नाबाद 103 और अजिंक्य रहाणे नाबाद 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में शिखर धवन (190), चेतेश्वर पुजारा (153) के शतकों और अजिंक्य रहाणे (57) तथा हार्दिक पांड्या (50) के अर्धशतकों की मदद से 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
दूसरी तरफ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने विरोधी टीम के खिलाफ 304 रनों से जीत दर्ज करने के बाद ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की है। कोहली ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन भी नजर आ रहे हैं। कोहली ने जीत की इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, ‘बड़ी जीत। अच्छा खेले पुजारा और धवन।’ बता दें कि तस्वीर शेयर किए जाने के सवा घंटे के अंदर इसे 12 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं। वहीं तस्वीर पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी है। खुद टीम के खिलाड़ियों ने कोहली को ट्वीट में ही जवाब दिया है। शिखर धवन ने ट्वीट कर लिखा, ‘हां ग्रेट गेम था और टीम ने भी अच्छी कोशिश की। ऐसी ही जीत के लिए अगले मैच की तरफ देख रहे हैं।’ सिद्धार्थ लिखते हैं, ‘कोहली इंडिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।’ मयंति लेंगर लिखती हैं, ‘आप सभी चैंपियंस हो। बस बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली।’ नेहा शर्मा लिखती हैं, ‘जनता चाहती है अच्छे दिन। इसलिए भारत एक हुआ।’ अभिषेक कपूर लिखते हैं, ‘बहुत अच्छा चैंपियंस। सबसे ज्यादा खुशी शिखर धवन के लिए। ऐसा ही खेलते रहिए।’ क्वीन लिखती हैं, ‘मुबारक कप्तान कोहली। बतौर टेस्ट कप्तान, आपका अच्छा रिकॉर्ड हैं।’
Great Win. Well played boys @SDhawan25 @cheteshwar1 pic.twitter.com/XrCesYJqnI
— Virat Kohli (@imVkohli) July 29, 2017

