तेजा दशमी के अवसर शुक्रवार को महाकाल की नगरी उज्जैन में एक पिता ने मन्नत पूरी होने की खुशी में कुछ ऐसा कर दिया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, इस किसान पिता ने एक मन्नत पूरी हो जाने के बाद अपने बेटे के वजन की नोट तोलकर मंदिर में दान कर दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मंदिर के अंदर एक लड़के को नोटों की गड्डियों से तोला जा रहा है।

बड़नगर का है मामला

वायरल वीडियो उज्जैन जिले के बड़नगर का है। यहां के एक मंदिर में बड़नगर के रहने वाले किसान पिता चतुर्भुज जाट ने अपने 30 साल के बेटे वीरेंद्र जाट को तेजा दशमी के अवसर पर नोटों से तोल दिया। बताया जा रहा है कि चतुर्भुज जाट की एक मन्नत पूरी हुई थी जो उन्होंने चार साल पहले मांगी थी। उस मन्नत के पूरा हो जाने के बाद उन्होंने अपने बेटे को नोटों से तोलकर वह धनराशि मंदिर में दान कर दी।

10 लाख 70 हजार रुपए मंदिर में किए दान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वीरेंद्र को 10-10 के नोटों की गड्डी से तोला जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान चतुर्भुज ने करीब 10 लाख 70 हजार रुपए की धनराशि को मंदिर में दान कर दिया। वीरेंद्र का वजन करीब 83 किलो था। किसान ने बताया कि चार साल पहले उनके द्वारा मन्नत मांगी गई थी जो कि भगवान ने पूरी कर दी। इस समय उन्होंने तेजाजी मंदिर में बेटे के बराबर के वजन के नोटों को दान देने की मनोकामना धारण की थी।

क्या होती है तेजा दशमी?

बता दें कि तेजा दशमी एक बहुत बड़ा पर्व होता है। इस दिन तेजाजी महाराज मंदिर में विशेष पूजा पाठ और आयोजन होते हैं। साथ ही इस मौके पर भगवान को निशान चढ़ाने की परंपरा है। राजस्थान के रींगस में भी इस पर्व की काफी मान्यता है।