भारत और श्रीलंका के बीच महाराष्ट्र के नागपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस दौरान टीम के स्कवॉड से बाहर हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके पीछे निजी कारण बताए थे। हर कोई जानना चाहता था कि शिखर मैच से क्यों गायब हुए और उस दौरान वह कहां है। शिखर से जुड़े इस राज के पीछे से पर्दा एक फोटो के जरिए उठा है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार को पोस्ट किया है। धवन के साथ इस सेल्फी में उनकी बहन श्रेष्ठा और पत्नी आयशा मुखर्जी नजर आ रही हैं। दरअसल, गुरुवार को धवन की बहन की शादी थी। दिल्ली में एक गिरजाघर में समारोह आयोजित हुआ। ऐसे में माना जा रहा है कि धवन छुट्टी लेकर बहन की शादी में शरीक हुए। फोटो में सबसे किनारे वह सूट, टाई और ग्लासेज पहने दिख रहे हैं। जबकि बहन शादी वाले गाऊन में फूल लिए दिख रही हैं। बगल में पत्नी आयशा भी मुस्कुराते हुए सेल्फी के लिए पोज दे रही हैं।

धवन भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से हैं, जो पहले टेस्ट के बाद छुट्टी पर हैं। वहीं, टीम से गायब रहने वाले दूसरे खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार हैं। गुरुवार को उनकी भी शादी हुई है। बता दें कि साल 2017 में धवन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई जीवनदान मिले हैं। इससे पहले फॉर्म में न होने के चलते साल 2016 में उन्हें टेस्ट टीम से बाहर रखा गया था। बाद में चोट लगने के कारण भी वह कई दिनों तक स्कवॉड का हिस्सा नहीं बन सके थे।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (File Photo Source: AP/PTI)