पत्नी हसीन जहां के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने एक बड़ा खुलासा किया है। शमी ने कहा है कि हां वह अलिश्बा नाम की पाकिस्तानी लड़की से दुबई में मिले थे। शमी ने रिपब्लिक टीवी को दिये इंटरव्यू में कहा है कि उसने दुबई में अलिश्बा से मुलाकात की थी और वह इंस्टाग्राम पर उनकी फॉलोअर्स है, और इसी नाते उनकी हाय, हेल्लो हुई थी। शमी ने कहा कि अलिश्बा दुबई में अपने बहन के घर आई थी वहां वह उससे एक दोस्त, एक फैन की हैसियत से मिले थे। शमी ने कहा कि इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है, कोई गलत बात नहीं थी, लेकिन इसे मीडिया में गलत तरीके से पेश किया गया है।
जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वहां पर पैसे की कोई लेन-देन हुई तो उन्होंने कहा कि पैसे के बारे में कोई बात ही नहीं हुई। शमी ने कहा कि मैच फिक्सिंग के आरोप वाहियात हैं और वह इस बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। शमी से इंटरव्यू में इस स्टोरी के एक दूसरे किरदार मोहम्मद भाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मोहम्मद भाई का नाम किसी से छुपा नहीं है और उसे सब लोग जानते हैं। उससे टीम के सारे खिलाड़ी मिलते हैं।
शमी ने कहा कि मोहम्मद भाई के द्वारा मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने वाली हसीन जहां उनसे मिल चुकी है। शमी ने कहा कि हसीन जहां मोहम्मद भाई से मिल चुकी है उसके साथ डिनर कर चुकी है। उन्होंने कहा कि हसीन जहां ने एक बार इंटरव्यू में उन्हें अच्छा इंसान बताया था और कहा था कि वह पांचों वक्त नमाज पढ़ने वाले शख्स हैं। फिर अचानक से उनका मोहम्मद भाई के द्वारा मैच फिक्सिंग का आरोप लगाना समझ में नहीं आ रहा है।
शमी ने इंटरव्यू में इस बात को भी कबूल किया है कि बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग के सिलसिले में उनसे पूछताछ की थी। शमी ने कहा कि जब उनके मन में कोई चोर नहीं है तो उन्हें जांच का सामना करने में कोई गुरेज नहीं है। शमी ने कहा कि वह मैच फिक्सिंग के केस में अगर दोषी पाया जाता है तो वह किसी भी तरह की सजा के लिए तैयार है।