भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दुबई में चल रहे एशिया कप में शिरकत कर रही है। अभी तक भारतीय टीम ने अभ्यास के दौरान ही पसीना बहाया है और आज भारतीय टीम एशिया कप का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम का मंगलवार को हांगकांग से सामना होगा। इसी बीच इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिकेटर की अभ्यास के दौरान की तस्वीर पोस्ट की गई है। खास बात ये है कि यह तस्वीर पीछे से ली गई है, जिसके चलते क्रिकेटर का चेहरा इस तस्वीर में नहीं दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि इस क्रिकेटर ने नया हेयर कट कराया है, बताइए ये क्रिकेटर कौन है? हिंट के तौर पर बताया गया है कि यह दाएं हाथ का बल्लेबाज है।

इस तस्वीर पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपने-अपने अंदाज से तस्वीर में दिखाई दे रहे क्रिकेटर का नाम बता रहे हैं। कुछ लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए इस क्रिकेटर को ऋषभ पंत बताया तो किसी ने कोई और। लेकिन जिस क्रिकेटर का नाम यहां सबसे ज्यादा बार लिखा गया वो है मनीष पांडे। मनीष पांडे का नाम दिए गए हिंट से मैच भी करता है। बता दें कि मनीष पांडे की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हो रही है। मनीष पांडे पिछली बार साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में दिखाई दिए थे। मनीष पांडे ने पहले मैच में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रनों की पारी खेलकर अपने वनडे करियर की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन मनीष पांडे अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख सके हैं और टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

He fancies a new haircut  Guess who  Hint : Right-handed batsman #TeamIndia #AsiaCup

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

हाल ही में इंडिया बी की तरफ से किए गए अच्छे प्रदर्शन की बदौलत मनीष पांडे को फिर से टीम में जगह दी गई है। लेकिन यहां उन्हें 5वें और छठे नंबर के लिए अंबाती रायडू और केदार जाधव से चुनौती मिल सकती है। क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि मनीष पांडे के लिए एशिया कप अभी नहीं तो कभी नहीं वाले हालात का होगा। संजय मांजरेकर का मानना है कि मनीष पांडे अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम में अपना स्थान बरकरार नहीं रख सके। मांजरेकर के अनुसार, वर्ल्ड कप को देखते हुए मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल भारत के लिए काफी अहम हैं। ऐसे में मनीष पांडे को एशिया कप में खुद को साबित करना होगा!