2011 के विश्वकप फाइनल में भारत की जीत सुनिश्चित कराने वाले भारत के स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर एक बार फिर सुर्खियों बने हुए हैं। इस बार उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। करीब एक मिनट के इस वीडियो में उन्होंने दिल्ली में सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपा शासित एमसीडी पर तंज कसा है। वीडियो शेयर कर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने लिखा, ‘गुमशुदा की तलाश…स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत! सर गंगा राम हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर, दिल्ली से करीब 200 मीटर दूर मजाक उड़ाता यह कूड़े का ढेर स्वच्छ भारत का गला घोटे हुए।’ दरअसल गंभीर जब दिल्ली के पॉश इलाके राजेंद्र नगर से गुजर रहे थे तब सर गंगाराम हॉस्पिटल के पास एक कूड़ा घर के बाहर कुड़े के ढेर को देखकर उन्होंने इसकी वीडियो बना ली।
खास बात यह है कि गंभीर को पिछले साल साउथ एमसीडी का स्वच्छ भारत मिशन का एंबेसडर घोषित किया गया था। गंभीर ने बताया कि जब वो रविवार को वहां से गुजर रहे थे तब हॉस्पिटल के बाहर कूड़े के ढेर को देखकर उन्हें हैरानी हुई कि आखिर स्वच्छ और स्वस्थ भारत कहां है? इसलिए उन्होंने यह वीडियो बनाकर ट्वीट किया है।
जानकारी के बाद गंभीर के इस ट्वीट के तुंरत हरकत में आई एमसीडी ने तुरंत कूड़े को हटवा दिया। निगम ने डलाव घर की सफाई करने के बाद फोटो ट्वीट करते हुए गंभीर को धन्यवाद दिया। मामले में निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ट्विटर सेवा इसलिए शुरू की गई है कि जहां भी खामी हो लोगों से उसका फीडबैक लेकर इसे तुरंत ठीक किया जा सके। बाद में मेयर आदेश गुप्ता ने भी निगम द्वारा सफाई की सराहना की है।
गुमशुदा की तलाश…स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत!!! Sir Ganga Ram Hospital, Rajinder Nagar, Delhi से क़रीब २०० meter दूर मज़ाक़ उड़ाता यह कूड़े का ढेर स्वच्छ भारत का गला घोटे हुए। pic.twitter.com/oJ7ey215XJ
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 16, 2018

